शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीते कल तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गए हैं। इन तीनों सीटों पर जब चुनाव प्रचार अपने चरम पर था, तब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की।
आयकर विभाग ने दो बार हमीरपुर और नादौन क्षेत्र में दबिश दी और कई कारोबारियों और स्टोन क्रशर मालिकों की संपत्ति की जांच की। अब जब मतदान संपन्न हो गए हैं तो सुक्खू के एक कैबिनेट मंत्री ने जयराम ठाकुर के इशारे पर इस आयकर विभाग की कार्रवाई के आरोप लगाए हैं।
दिल्ली जाकर जयराम लाए ईडी
राजस्व एवं बागवानी मंत्री ने कहा कि प्रदेश में जब भाजपा की सरकार थी तो पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार होने का दम भरते थे। मगर वह उस समय भी प्रदेश के लिए कुछ नहीं कर पाए।
यह भी पढें: हिमाचल में 4 दिन जमकर होगी बारिश, 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी; बिजली भी गिरेगी
नेगी ने नेता प्रतिपक्ष पर दिल्ली जाकर हिमाचल के लिए कोई राहत पैकेज लाने की पैरवी करने के बजाय प्रदेश को बदनाम करने के लिए जांच एजेंसियों को लाने का आरोप लगाया।
ईडी रेड में जबरन सीएम सुक्खू का नाम घसीट रहे भाजपा नेता
नादौन और हमीरपुर में ईडी द्वारा रेड करवा कर लोगों का उत्पीड़न किया है। साथ ही मुख्यमंत्री सुक्खू का नाम इस मामले में जबरन घसीटने का काम किया है।
यह भी पढें: मां-बाप को बेसहारा छोड़ गया 20 वर्षीय बेटा, पैसे कमाने गया था घर से दूर
जगत नेगी ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम पर आरोप लगाते हुए कहा किए प्रदेश को बदनाम करने के लिए भाजपा केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है। भाजपा द्वारा उपचुनाव के दौरान ईडी और इन्कम टैक्स की रेड करवाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
बीजेपी के पास नहीं था कोई मुद्दा, इसलिए करवाई ईडी रेड
उन्होंने कहा कि पूर्व में चुनाव के दौरान कभी भी किसी जांच एजेंसियों ने इस तरह कार्रवाई नहीं की है। मगर इस बार प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं थाए इसलिए रेड डलवाकर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया गया।
यह भी पढें: नशा सप्लाई करने वाला किंगपिन धरा, 2 साल में बेचा 3.40 करोड़ का नशा
मंत्री ने आगे कहा कि नेता प्रतिपक्ष कह रहे हैं कि केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई का चुनाव से कोई संबंध नहीं है। मगर उपचुनाव के दौरान इस तरह की कार्रवाई कहां तक तर्कसंगत हैए इस पर जय राम को जबाब देना चाहिए।