शिमला। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज अलग अलग क्षेत्रों में चुनावी जनसभाएं करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने इडी गठबंधन पर भी तंज कसा। जेपी नड्डा ने कहा कि इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है। इनके कई नेता जेल में हैं तो कई बेल पर है। जेपी नड्डा ने आज शिमला के रोहड़ू, ननखड़ी और किन्नौर के छोलतू में जनसभाएं की।
आज का वोटर जागरूक
जेपी नड्डा ने कहा कि जनता जागरूक हो गई है। पहले जाति धर्म और इलाकों के नाम पर वोट किया जाता था। लेकिन आज विकास और नेताओं के रिपोर्ट कार्ड को देखकर वोट किया जाता है। उन्होंने हिमाचल की कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस कहती है कि आपदा में केंद्र ने मदद नहीं की। मैं बताना चाहता हूं कांग्रेस सरकार को केंद्र ने 1,782 करोड़ रुपये राहत कार्यों के लिए दिएए लेकिन इन पैसों की बंदरबांट हुई। इसके अलावा सड़कों के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री ने 2,500 करोड़ और नए मकान बनाने के लिए 11,000 करोड़ रुपये दिए।
आपदा में हुई बंदरबांट का लूंगा हिसाब
जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र से मिले पैसे का आपदा में भी अपना पराया देख कर बंदरबांट की गई। केंद्र की ओर से आपदाए सड़कों के निर्माण और रखरखाव व आवास निर्माण के लिए जो बजट दिया है, उसका पूरा हिसाब लूंगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्रदेश सरकार ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं है।
यह भी पढ़ें: “अहंकारी हो गए हैं PM मोदी, फिजूल की करते हैं बातें! जनता को कर रहे गुमराह”
कंगना के पक्ष में मतदान करने की अपील की
इस दौरान जेपी नड्डा ने मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के लिए मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि मंडी से प्रतिभा सिंह तीन बार सांसद रहीं, लेकिन उन्होंने अपने गृहक्षेत्र में भी विकास नहीं करवाया। लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह रामपुर उपमंडल में ही खस्ताहाल सड़कें दुरुस्त नहीं करवा पाए। तो वह मंडी संसदीय क्षेत्र का क्या विकास करेंगे।
यह भी पढ़ें: “जो कांग्रेस के नहीं हुए वो BJP के भी नहीं होंगे, घर-घर जाकर रो रहे सुधीर शर्मा”
कांग्रेस काल में होता था भ्रष्टाचार
नड्डा ने कहा कि 10 साल पहले देश में भ्रष्टाचार अपने चरम पर था। हर नौकरी से लेकर अन्य कामों में कमीशन की बात होती थी। लेकिन जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है, सब कुछ बदल गया है। मोदी सरकार में भ्रष्टाचार दूर दूर तक देखने को नहीं मिलता है।
यह भी पढ़ें: प्रियंका ने “मैं लड़की हूं- लड़ सकती हूं” नारा ही दिया, कभी उनके लिए लड़ी नहीं
इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पार्टी ने कोयला घोटाला, कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला, चावल घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, 2.जी और 3.जी घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड, हेलिकॉप्टर घोटाला, चीनी घोटाला, चारा घोटाला, नौकरी के बदले जमीन घोटाला किया है। इनके नेताओं और नौकरों के घरों से करोड़ों रुपये बरामद किए गए।