शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली में बनी मस्जिद निर्माण कार्य का बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हिंदू संगठनों द्वारा इस मामले में पुलिस से लेकर सरकार को घेरा जा रहा है। जिसके चलते इस मामले को आज सदन में उठाया जाएगा।
सदन में गूंजेगा मामला
जानकारी के अनुसार मस्जिद विवाद का मामले को लेकर आज सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया जा सकता है। चौपाल से BJP विधायक बलवीर वर्मा और शिमला शहरी से कांग्रेस MLA हरीश जनारथा ने इसे लेकर चर्चा की मांग की है। शिमला और पूरे प्रदेश में इस मस्जिद को लेकर बवाल मचा है, जिस कारण कई राजनैतिक कल भी इस मामले में आगे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: शिक्षा विभाग की दो टूक- बिना गलती के जल्द भेंजे ACR
गिराया जाना चाहिए अवैध निर्माण- अनिरुद्ध सिंह
इस मस्जिद के अवैध निर्माण को गिराने की हिंदू संगठन मांग कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार के मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने भी अवैध मस्जिद को गिराने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि ये अवैध निर्माण से जुड़ा हुआ मामला है और इसे लेकर प्रशासन को काम करना चाहिए ।
बाहरी राज्यों से आने वालों पर नजर रखने की जरूरत
मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आगे कहा था कि हिमाचल में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों पर नजर रखने की आवश्यकता है। हिमाचल प्रदेश में भारी संख्या में बाहरी लोग आ रहे हैं। ऐसे में लोगों की वेरिफिकेशन करना जरूरी है। ये प्रदेश की सुरक्षा से जुड़ा मामला भी हो सकता है।
यह भी पढ़ें: अनुराग बोले- हिमाचल में आर्थिक संकट कांग्रेस के कारण, इनसे नहीं चलेगी सरकार
हरीश जनारथा ने दी थी ये नसीहत
कांग्रेस विधायक हरीश जनारथा ने इस मामले में राजनीति ना करने की नसीहत दे डाली थी। उन्होंने इस मामले को क्षेत्र के बाहर का मामला करार दिया था। उन्होंने कहा था कि "बाहर की टेंशन को शिमला अर्बन में लाना गलत है। शिमला शहर की शांति को भंग किया जा रहा है।"
यह भी पढ़ें: BJP ने मजाकिया अंदाज में किया CM की पत्नी का स्वागत, सदन में गूंजे हंसी के ठहाके
क्या है पूरा मामला
शिमला के उपनगर संजौली में सैंकड़ों हिंदू संगठन से जुड़े और स्थानीय लोगों ने पिछले कल निर्माणाधीन अवैध मस्जिद का घेराव कर दिया। यह लोग संजौली बाजार से रैली निकालते हुए अवैध मस्जिद के बाद पहुंचे और यहां प्रदर्शन किया और वहीं पर बैठ कर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मस्जिद को अवैध बताते हुए उसे तोड़ने की मांग उठाई।
प्रदर्शनकारियों ने क्या उठाई मांग
लोगों ने आरोप लगाया कि, यहां पर एक मंजिला भवन की अनुमति थी, लेकिन विशेष समुदाय के लोगों ने यहां बिना प्रशासन की मंजूरी के अवैध तरीके से तीन मंजिला मस्जिद बना दी है। जिसके चलते प्रदर्शनकारी इस अवैध रूप से बनी मस्जिद को तोड़ने की मांग पर अड़े रहे। लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल को बुलाना पड़ा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा में पहली बार होगा ‘शून्यकाल’, जानें इसके फायदे
क्यों भड़का मामला
दरअसल, मस्जिद के अवैध निर्माण तुड़वाने के मामले ने इसलिए भी तूल पकड़ा, क्योंकि शुक्रवार शाम मल्याणा में हिंदू और मुसलमान समुदाय के कुछ लोगों के बीच लड़ाई हुई। आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक स्थानीय दुकानदार यशपाल सिंह को मारा और उसके सिर पर 14 टांके लगे। स्थानीय लोगों की मांग है कि आरोपी पर अटेम्प्ट टू मर्डर की धारा के तहत मामला चलना चाहिए। वहीं डीसी और एसपी ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।