#राजनीति

June 1, 2024

हिमाचल प्रदेश का सबसे पहला एग्जिट पोल आया सामने: यहां जानें पूरी डीटेल

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए हो रही वोटिंग का टाइम 6:00 बजे पूरा हो गया। भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार शाम 6:00 बजे तक हिमाचल प्रदेश में 66.91 फ़ीसदी मतदान हुआ है। हालांकि कई मतदान केदो पर वोटर की लाइन देर तक लगी रही इस कारण से अंतिम आंकड़े अभी सामने आने बाकी हैं।

सबसे पहले एग्जिट पोल का ये रहा रिजल्ट

इस सब के बीच देश भर के तमाम न्यूज़ चैनल और पोलिंग एजेंसीज द्वारा एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए जाने लगे हैं। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश से जुड़ा हुआ सबसे पहले एग्जिट पोल इंडिया टीवी की तरफ से जारी किया गया है जिसके अनुसार हिमाचल प्रदेश में भाजपा तीन से चार सीटों पर जीत हासिल करती हुई नजर आ रही है। इसी तरह अगर कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस भी शून्य से लेकर एक सीट जीतती हुई नजर आ रही है।

मंडी सीट ने किया कंफ्यूज

आपको बता दें कि पिछले दो लोकसभा चुनावों से बीजेपी हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करती आई है। मगर इस बार मंडी लोकसभा सीट पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना और कांग्रेस सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह के बीच हुई चुनावी जंग ने बड़ा ही रोचक मोड़ एक तैयार कर लिया है। यह भी पढ़ें: हमीरपुर की लड़ाई सबसे कठिन: 26 साल से नहीं जीती कांग्रेस- CM की नाक का सवाल इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में सामने आया आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस यदि अगर हिमाचल की कोई एक सीट जीती दिख रही है तो वह मंडी सीट है। हालांकि इस सीट पर भी बड़ा उलट फेर होने के आसार जताए गए हैं। ऐसे में चुनाव परिणाम ही यह बात कंफर्म कर पाएंगे कि इस बार के आम चुनावों में हिमाचल की जनता किसे अपना बहुमत देती है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख