मंडी। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के हाथों हार का स्वाद चखने के बाद सुक्खू सरकार के पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर विक्रमादित्य सिंह आज मंडी दौरे पर जा रहे हैं। चुनाव हारने और आदर्श आचार संहिता हटने के बाद विक्रमादित्य सिंह का यह पहला मंडी दौरा है।
मंडी वासियों से किया था ये ख़ास वादा
सामने आई जानकारी के अनुसार विक्रमादित्य सिंह अपने इस मंडी दौरे पर सर्किट हाउस में पीडब्ल्यूडी और शहरी विकास विभाग के अधिकारियों के साथ मंडी जिले में चल रहे विकास कार्यों के संबंध में फीडबैक बैठक लेंगे।
यह भी पढ़ें:
हिमाचल: मां-बाप ने खो दिया जवान बेटा, बावड़ी के पास मिला था अचेत
गौर रहे की चुनाव प्रचार के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने मंडी की जनता से वादा किया था कि चुनाव में चाहे जैसा भी नतीजा क्यों ना आए, वह मंडी के सच्चे सेवक हैं और हमेशा ही मंडी वीडियो की साथ खड़े रहेंगे। अब अपने इसी वाले को पूरा करते हुए विक्रमादित्य सिंह आज मंडी पहुंचने वाले हैं।
सुक्खू सरकार के एक्शन को धरातल पर उतारने का जिम्मा
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों और 6 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सुक्खू सरकार एक्शन मोड में आ गई है और सीएम के निर्देशों पर तत्काल प्रभाव से सभी मंत्रियों को काम पर भिड़ा दिया गया है। किसी कड़ी में विक्रमादित्य सिंह आज अपने विभाग की जिम्मेदारियां का निर्वहन करने के लिए मंडी पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें:
मोदी कैबिनेट में दूसरी बार मंत्री बने जेपी नड्डा, अगला बीजेपी चीफ कौन ?
आज अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक में विक्रमादित्य सिंह मंडी जिले में आगामी विकास कार्यों को धरातल पर कैसे उतारा जाए इस बारे में चर्चा करेंगे और काम में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरतने के निर्देश भी प्रेषित करेगें।
हारने के बाद भी विक्रमादित्य को इस बात की ख़ुशी
गौरतलब है कि मंडी लोकसभा सीट पर विक्रमादित्य सिंह को करीब 75000 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था। चुनाव में मिली इस हार के बाद विक्रमादित्य सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह इस चुनाव में लड़ना ही नहीं चाहते थे मगर कांग्रेस की बड़ी नेता सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के कहने पर वह मैदान में उतरे थे।
हालांकि, विक्रमादित्य सिंह ने इस बात की खुशी भी जताई थी की मंडी सीट पर उनकी पार्टी को 45% से अधिक वोट पड़े जो कि उनके लिए बड़ी उपलब्धि है।