शिमला। नरेंद्र मोदी ने आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ लेने के बाद अब उनके मंत्री शपथ ले रहे हैं। मोदी कैबिनेट में हिमाचल प्रदेश को भी बड़ी सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को अपने मंत्रीमंडल में शामिल किया है। राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू ने जेपी नड्डा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
बिलासपुर के जेपी नड्डा ने चौथे नंबर पर ली शपथ
हिमाचल के बिलासपुर जिला से संबंध रखने वाले जगत प्रकाश नड्डा ने नितिन गड़करी के बाद चौथे नंबर पर पद और गोपनियता की शपथ ली। माना जा रहा है कि अब जगत प्रकाश नड्डा मोदी कैबिनेट में बड़ा विभाग मिल सकता है। बता दें कि इससे पहले जब नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे, उस समय जगत प्रकाश नड्डा को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं नड्डा
वहीं जब नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री बने थे तब हिमाचल के सांसद अनुराग ठाकुर को उन्होंने अपनी कैबिनेट में शामिल किया था और उन्हें केंद्रीय सूचनार एवं प्रसारण मंत्रालय के साथ खेल विभाग दिया था। अब मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर जेपी नड्डा को मंत्री पद दिया है।
नड्डा के मंत्री बनते ही हिमाचल में खुशी
हिमाचल के जगत प्रकाश नड्डा के मोदी कैबिनेट में शामिल होने से हिमाचल में भी खुशी की लहर है। खास कर बिलासपुर जिला में भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। बिलासपुर जिला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नड्डा के शपथ लेने के बाद पटाखे फोड़ कर और लड्डू बांट कर अपनी खुशी जाहिर की है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की बेटी निकिता बनी नर्सिंग ऑफिसर, एम्स बिलासपुर में देगी सेवाएं
दो राज्यों को साधने का प्रयास
माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जगत प्रकाश नड्डा को अपनी कैबिनेट में शामिल कर दो राज्यों को साधने का प्रयास किया है। दरअसल जगत प्रकाश नड्डा गुजरात से राज्यसभा सांसद है। जबकि वह मूल रूप् से हिमाचल के बिलासपुर जिला के रहने वाले हैं। ऐसे में मोदी ने एक तीर से गुजरात और हिमाचल को साधने का प्रयास किया है।
यह भी पढ़ें: मैं नहीं लड़ना चाहता था चुनाव, सोनिया गांधी की वजह से उतरा: विक्रमादित्य सिंह
अनुराग को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
जगत प्रकाश नड्डा इस समय भारतीय जनता पार्टी के मोदी कैबिनेट में दूसरी बार मंत्री बने जेपी नड्डा अगला बीजेपी चीफ कौन ?राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। पार्टी ने उन्हें 30 जून 2024 तक एक्सटेंशन दे रखी है। अनुमान है कि जेपी नड्डा के कैबिनेट मंत्री बनने के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान किसी और नेता को सौंपी जाएगी। वहीं हिमाचल के सांसद और पांचवी बार जीत कर सांसद बने अनुराग ठाकुर को भी भाजपा संगठन में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।