#राजनीति

October 7, 2024

अचानक IGMC पहुंचे CM सुक्खू- स्टाफ में मचा हड़कंप, मरीजों से लिया फीडबैक

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज सुबह लगभग सात बजे मॉर्निंग वॉक करते-करते अचानक इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) शिमला का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्हें वहां पाते देख स्वास्थ्य विभाग अचरज में पड़ गया। बता दें कि सीएम सुक्खू बिना किसी को बताए ही अचानक इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज पहुंचे।

ट्रॉमा सेंटर का किया निरीक्षण

इस दौरान, सीएम सुक्खू ने डिपार्टमेंट ऑफ इमरजेंसी मेडिसिन और ट्रॉमा सेंटर का गहन निरीक्षण किया। सीएम सुक्खू ने इस दौरान विभागीय कार्रवाई की जांच की। इसके बाद सीएम सुक्खू वार्ड में जाकर मरीजों से बातचीत करने के लिए पहुंच गए। यह भी पढ़ें : हिमाचल के बेटे को BSF में मिली बड़ी जिम्मेदारी, किसान पिता का चौड़ा किया सीना

मरीजों से जाना हाल

मुख्यमंत्री सीएम सुक्खू ने वार्ड में जाकर मरीजों से बातचीत की और उनकी कुशलक्षेम का हाल जाना। वहीं, सुक्खू ने मरीजों से IGMC में मिल रही सुविधाओं के बारे में फीडबैक भी लिया, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हों। उनका यह अचानक दौरा अस्पताल में सुविधाओं और सेवाओं को समझने का एक महत्वपूर्ण प्रयास था। यह भी पढ़ें : हिमाचल : दुकान बंद करके जा रहा था नरेश, रास्ते में व्यक्ति ने किया सिर पर वार और…

सुधार के आदेश

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अस्पताल में आवश्यक सुधारों पर ध्यान देने की आवश्यकता की बात भी की, ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। बता दें कि सीएम सुक्खू का हाल ही में इसी अस्पताल से इलाज चल रहा था। पेट में उठे दर्द के बाद वे आईजीएमसी ही पहुंचे थे।

कैंसर अस्पताल की बिल्डिंग का उद्घाटन आज

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू आज कैंसर अस्पताल की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। इस नई बिल्डिंग में अत्याधुनिक मशीनें, सीटी सिमुलेटर और लीनियर एक्सीलेटर, स्थापित की गई हैं। इन मशीनों की मदद से कैंसर रोगियों को रेडियोथेरेपी की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। IGMC के साथ स्थित कैंसर अस्पताल की नई बिल्डिंग काफी समय से तैयार थी, लेकिन इसका उद्घाटन कई कारणों से लटका हुआ था।

प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल

बता दें कि इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) शिमला हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा और प्रमुख अस्पताल है। यह अस्पताल न केवल चिकित्सा सेवाओं के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि चिकित्सा शिक्षा में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह भी पढ़ें : शिमला की संजौली मस्जिद पर आया बड़ा फैसला, तीन मंजिलों को तोड़ने के आदेश IGMC में विभिन्न चिकित्सा विभाग हैं, जैसे कि सर्जरी, इमरजेंसी मेडिसिन, और ट्रॉमा केयर, जो उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान करते हैं। अस्पताल में अत्याधुनिक उपकरण और अनुभवी चिकित्सक मौजूद हैं, जो मरीजों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए समर्पित हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख