शिमला। हिमाचल प्रदेश में फरवरी माह में राज्यसभा चुनावों के दौरान हुई राजनीतिक उठा-पटक के बाद विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में शिमला पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। इस मामले में आज सुजानपुर से पूर्व विधायक राजेंद्र राणा से बालूगंज थाना में पूछताछ होनी है। वहीं, कुटलैहड़ से पूर्व विधायक देवेंद्र भुट्टो को भी थाने तलब किया गया है।
नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर भी बालूगंज थाना पहुंच चुके हैं। आज तीनों विधायकों से बालूगंज थाने में खरीद-फरोख्त मामले में पूछताछ होनी है।
पहले इनसे भी हो चुकी पूछताछ
आपको बता दें कि लोकसभा और विधासभा के उपचुनावों के दौरान CM सुक्खू ने सुधीर शर्मा और राजेंद्र राणा पर कई जुबानी प्रहार किए थे। साथ ही विधायकों के खरीद-फरोख्त का मामला विधानसभा उपचुनावों में जमकर चला था।
यह भी पढ़ें: पब्बर नदी में गिरी कार, पति-पत्नी की गई जा.न, डेढ़ साल की बच्ची लापता
इस पूरे मामले में हमीरपुर से विधायक आशीष शर्मा से भी पुलिस कई बार पूछताछ कर चुकी है। उन्हें उपचुनावों के मध्य में भी कई बार बालूगंज थाना बुलाया गया था।
वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रचार सलाहकार तरुण भंडारी भी इसी मामले में कई बार बालूगंज थाना के चक्कर काट चुके हैं। इसी मामले में पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा के पिता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव राकेश शर्मा से भी पुलिस ने पूछताछ की है।
इन नेताओं पर पुलिस की नजर
शिमला पुलिस द्वारा अभी कांग्रेस के बागी व पूर्व विधायकों लाहौल-स्पीति से रवि ठाकुर और कुटलैहड़ से देवेंद्र कुमार भुट्टो से पूछताछ होनी है। जानकारी ये भी सामने आई है कि उत्तराखंड में नेताओं से भी इस पूरे मामले में पुलिस पूछताछ कर सकती है। भाजपा नेता विश्वास डोभाल का नाम होटलों में ठहरने और हवाई यात्राओं को लेकर किए गए खर्च में सामने आ रहा है। इनको भी पुलिस थाने बुला सकती है।
यह भी पढ़ें: 8 महीने के बच्चे को रोता छोड़ प्रेमी संग फरार हुई पत्नी, दर-दर भटक रहा पति
कांग्रेस विधायकों ने किया था मामला दर्ज
बीते 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद कांग्रेस के विधायक हिमाचल छोड़ पंचकूला पहुंचे। इसके बाद वे ऋषिकेश गए। ऋषिकेश से गुड़गांव पहुंचे। इस पूरे मामले में 10 मार्च को बालूगंज थाना में कांग्रेस के दो विधायकों संजय अवस्थी और भुवनेश्वर गौड़ ने मामला दर्ज किया।
हेलीकॉप्टर के खर्च पर भी जांच
बताया जा रहा है कि कांग्रेस के पूर्व छह बागी सहित तीन पूर्व निर्दलीय विधायकों के खर्चों को किसी फार्मा कंपनी द्वारा चुकाया गया था। वहीं ये लोग हेलीकॉप्टर के माध्यम से हिमाचल पहुंचे थे। हेलीकॉप्टर के खर्च के लिए पुलिस पहले भी जांच कर चुकी है। जिसके लिए पुलिस टीम गुड़गांव भी गई थी। वहीं देहरादून में होटलों के बिलों के भुगतान के लिए पुलिस अपनी जांच तेज कर रही है।