धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित तपोवन में 18 से 21 दिसंबर तक शीतकालीन सत्र आयोजित किया जाएगा। विधानसभा के इस सत्र के दौरान प्रदेश एक नई उपलब्धि हासिल करने वाला है। क्योंकि इस शीतकालीन सत्र की कार्यवाही को अब लोग पहली बार लाइव देख सकेंगे।
नेवा के माध्यम से होगा सीधा प्रसारण
बतौर रिपोर्टर्स, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (नेवा) के माध्यम से शीतकालीन सत्र की कार्यवाही का सीधा प्रसारण होगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: पुलिस और BJP वर्कर्स में झड़प, पुतला छीन ले गए पुलिसकर्मी
विधानसभा से जुड़ी सभी जानकारियां अब नेवा ऐप के जरिए उपलब्ध होंगी। यह कदम पारदर्शिता और सुविधा बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इस ऐप में 23 भारतीय भाषाओं का समावेश किया गया है जिससे इसे उपयोगकर्ताओं के लिए और अधिक सुलभ बनाया गया है।
चार सत्र होंगे आयोजित
साल 2024 के लिए कुल 27 सत्र निर्धारित किए गए थे जिनमें 12 बजट सत्र और 11 मानसून सत्र पहले ही आयोजित किए जा चुके हैं। अब तपोवन में चार सत्र आयोजित किए जाएंगे। सत्र के दौरान प्रशासन और पुलिस द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर लागू होगी गेस्ट टीचर पॉलिसी! कैबिनेट मीटिंग में मिलेगी हरी झंडी
इस दौरान धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग गतिविधियों पर भी रोक लगाई गई है। उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि सत्र के दौरान मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों के ठहरने की समुचित व्यवस्था की जा रही है।
विपक्ष हमले के लिए तैयार
इस शीतकालीन सत्र को लेकर विपक्ष ने भी अपनी रणनीति तैयार कर ली है। विधायकों ने बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, अवैध खनन और स्थानीय मुद्दों पर सवाल उठाने की योजना बनाई है।
यह भी पढ़ें : माता-पिता ने खोया इकलौता सहारा, कमरे में मिली लाडले की देह
भाजपा विधायकों ने कांग्रेस के घोषणा पत्र और गारंटियों पर सवाल उठाए हैं, जिसमें उन्होंने पूछा है कि अब तक कितनी गारंटियां पूरी हुई हैं और कितने लोग इनसे लाभान्वित हुए हैं। इससे स्पष्ट है कि नौकरियों और कांग्रेस की गारंटियों को लेकर सत्र में जोरदार चर्चा होने की संभावना है।