शिमला। हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार राज्य में हर चीज पर टैक्स वसूल कर रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि अब केवल हवा पर टैक्स लगाने की तैयारी बची है।
हिमाचल की हुई जग हंसाई
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने टॉयलेट टैक्स का जिक्र करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की पूरी तरह से जग हंसाई हुई है। जयराम ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार के मंत्रियों और मुख्य संसदीय सचिवों के बीच समन्वय की कमी दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जिन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर रही है, उनका शिलान्यास तो भाजपा सरकार के समय हुआ था।
यह भी पढ़ें : अनुराग ठाकुर का आरोप- सुक्खू सरकार ने 18 महीनों में लिया 27 हजार करोड़ का कर्ज
केंद्र सरकार का नहीं जताते आभार
वहीं, जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों का श्रेय केंद्र सरकार को दिया जाना चाहिए। लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कभी केंद्र सरकार का आभार नहीं जताते।जयराम ठाकुर ने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में कैंसर केयर सेंटर के हाल ही में किए गए उद्घाटन का उदाहरण देते हुए ये बात कही कि इस प्रोजेक्ट में केंद्र सरकार की वित्तीय मदद शामिल थी, लेकिन इसके लिए कोई आभार व्यक्त नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में ड्रोन से जासूसी कर रहा चीन? मंत्री ने किया बड़ा खुलासा- लोगों में हड़कंप
सरकार में अपरिपक्वता
उधर, सरकार के निर्णयों में अपरिपक्वता की बात करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू के नेतृत्व में सरकार को दो साल हो चुके हैं, फिर भी निर्णयों में अपरिपक्वता नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का ध्यान केवल जनता पर बोझ डालने में लगा हुआ है।