हमीरपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद, अनुराग सिंह ठाकुर ने पंजाब में बढ़ते अपराधों को लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनने के बाद से राज्य की जनता का हाल बेहाल हो गया है। ठाकुर ने कहा कि पंजाब में दुष्कर्म, जबरन वसूली, हत्या और अन्य अपराधों की घटनाएं आम हो गई हैं और इससे स्पष्ट है कि राज्य के लोग अब सुरक्षित नहीं हैं।
आप और कांग्रेस पर साधा निशाना
बरनाला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि पंजाब में हत्या, लूटपाट और गुंडागर्दी इस कदर बढ़ गई है कि राज्य में अब कानून का राज नहीं, बल्कि अपराधियों का राज चलने लगा है। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस, दोनों ही "खोटे सिक्के" की तरह हैं जो जब जरूरत पड़ती है तो एक साथ मिल जाते हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल का वीर जवान आतंकी मुठभेड़ में शहीद, बूढ़ी मां से छिन गया सहारा
पंजाब में बढ़ते अपराधों पर घेरा
पंजाब में अपराधों की बढ़ती घटनाओं का जिक्र करते हुए ठाकुर ने कहा कि गोलीबारी के मामले हो या फिर अन्य अपराध, राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने चुनावों में बड़े-बड़े वायदे किए थे, लेकिन उन्हें जमीन पर उतारने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। आगे अनुराग ठाकुर ने कहा कि आप के पास न तो सरकार चलाने की नीति है और न ही नीयत।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : नर्सिंग छात्रा की सहेलियां खोलेंगी राज, सब अलग-अलग दे रहीं बयान
पंजाब सरकार हर मोर्चे पर विफल
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि पंजाब सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और राज्य में किसानों के विरोध प्रदर्शन के मुद्दे को लेकर भी सरकार असमर्थ साबित हुई है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि धान की खरीद, डीएपी और पराली जैसे मुद्दों पर किसान लगातार विरोध कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पाई-पाई जोड़कर बनाया था जो मकान, उसी ने छीन लिए बुजुर्ग के प्राण
इसके अलावा, ठाकुर ने पंजाब में हुए हालिया घटनाक्रमों पर भी चर्चा की, जिसमें अफगानिस्तान में सिख समुदाय के लोग संकट का सामना कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जब अफगानिस्तान में संकट आया और वहां के गुरुद्वारों को खतरा उत्पन्न हुआ तो भारत सरकार ने गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूपों को पूरी इज्जत के साथ भारत लाया। ठाकुर ने कहा कि हमने साहिबजादों के बलिदान को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने का निर्णय लिया है।