#राजनीति

November 30, 2024

हिमाचल के मंत्री और विधायक को जनता ने दिखाए काले झंडे- गो बैक के नारे भी लगे

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन स्थित कुनिहार में कांग्रेस सरकार के मंत्री और विधायक को लोगों ने काले झंडे दिखा गो बैक के नारे लगाए हैं। दरअसल, सरकार द्वारा प्रस्तावित कुनिहार नगर पंचायत का मुद्दा यहां तूल पकड़ता जा रहा है। विशेष रूप से तीन ग्राम पंचायतों के निवासी नगर पंचायत के खिलाफ विरोध में उतर आए हैं। वहीं, इस पूरे मामले के बाद आज स्थानीय व्यापारियों ने बाजार बंद करने का फैसला लिया और सरकार को चेतावनी दी कि यदि यह प्रस्ताव वापस नहीं लिया गया तो वे अपनी लड़ाई और तेज करेंगे।

काले झंडे दिखाकर जताया विरोध

वहीं, क्षेत्रवासियों ने प्राचीन शिव मंदिर तालाब कुनिहार से रियासत कार्निवाल कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और अर्की के विधायक संजय अवस्थी के काफिले को काले झंडे दिखाए और "गो बैक" के नारे लगाए। इस प्रदर्शन का उद्देश्य सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध जताना था। यह भी पढ़ें : हिमाचल : कार चालक महिला ने रौंदा बुजुर्ग, दुकान पर जा रहा था बेचारा

पुतला दहन और पुलिस प्रशासन की सतर्कता

उधर, विरोध के दौरान तालाब स्टेडियम के पास अर्की के विधायक संजय अवस्थी के पुतले का शंख ध्वनि के साथ दहन किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़ी सतर्कता बरती और प्रदर्शनकारियों को कार्यक्रम स्थल से दूर रखने के प्रयास किए। यह भी पढ़ें : हिमाचल : ओवर रनिंग से बिगड़ी थी राधव की तबीयत, परिजनों ने लगाए आरोप

उच्च न्यायालय तक जाने की धमकी

एक ओर, क्षेत्रवासियों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि सरकार ने अपने प्रस्तावित नगर पंचायत के फैसले को वापस नहीं लिया, तो वे उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार हैं। उनका कहना है कि यह कदम उनके क्षेत्र की सामाजिक और सांस्कृतिक धारा के खिलाफ है और वे इसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेंगे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख