#राजनीति

September 13, 2024

संजौली विवाद को लेकर सर्वदलीय बैठक: जानें क्यों नहीं शामिल हुए जयराम

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला में उपजे अवैध मस्जिद निर्माण के बाद आज प्रदेश सरकार ने इस मामले में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बता दें कि संजौली में बनी मस्जिद निर्माण में हुए प्रदर्शन के बाद प्रदेश का माहौल गर्माया हुआ है। बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से बुलाई गई है।

राज्य सचिवालय में चल रही बैठक

बता दें कि यह बैठक राज्य सचिवालय के समिति कक्ष में चल रही है। सीएम सुक्खू सहित कांग्रेस के विधायक, बीजेपी के विधायक, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से पूर्व विधायक राकेश सिंघा और नगर निगम शिमला के पूर्व में संजय चौहान भी बैठक में शामिल हुए है। यह भी पढ़ें: अवैध मस्जिद निर्माण को खिलाफ प्रदर्शन आज, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

नेता प्रतिपक्ष बैठक में मौजूद नहीं

राज्य सचिवालय में चल रही इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर उपस्थित नहीं है। जयराम ठाकुर राज्य से बाहर हैं जिस कारण वे इस बैठक में नहीं आए हैं। बैठक में राज्य के सभी आला अधिकारी भी पहुंचे हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी- फंस गए दो दर्जन मजदूर, प्रशासन ने शुरू किया रेस्क्यू

मंडी में हो रहा प्रदर्शन

बता दें कि आज मंडी में भी अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर हिंदू संगठनों का विरोध जारी है। मंडी शहर में धारा 163 लागू कर दी गई है। वहीं, प्रदर्शनकारी मस्जिद से 2 किलोमीटर दूर नारेबाजी कर रहे हैं। जिसके बाद क्षेत्र में माहौल काफी तनावपूर्ण है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख