शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली में बनी अवैध मस्जिद को लेकर मामला गरमा गया है। संजौली में बड़ी संख्या में लोग मौके पर आ जुटे हैं और प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं, संजौली के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
छावनी में तबदील हुआ संजौली
बता दें कि शिमला के चौड़ा मैदान में हिंदु संगठनों के लोग प्रदर्शन के लिए पहुंचे हैं। इसके मध्यनजर संजौली में प्रशासन द्वारा पूरी निगरानी रखी जा रही है। संजौली में 5 किमी के दायरे में पुलिस बल की तैनाती की है। अतिरिक्त बटालियन भी मौके पर पहुंच गई है। वहीं, पूरा संशौली उपनगर छावनी में तबदील हो गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचली संस्कृति का अमेरिका-सिंगापुर में किया प्रदर्शन- आज पाएंगे शिक्षक पुरस्कार
QRT और पुलिस तैनात
संजौली में जहां पर मस्जिद बनी है, वहां पर भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि 12 बजे तक सब शांत था लेकिन अब संजौली में भीड़ मौके पर पहुंची है। शिमला के SP संजीव गांधी भी संजौली पहुंच चुके हैं। QRT और पुलिस तैनात कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: लेडी टीचर का कमाल, प्राइवेट स्कूल छोड़ बच्चे सरकारी स्कूल में ले रहे एडमिशन
चौड़ा मैदान में प्रदर्शन
आपको बता दें कि शिमला के चौड़ा मैदान में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया है। मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी मौके पर पहुंचे हैं। प्रदर्शनकारी अवैध मस्जिद को गिराने की मांग पर अड़े हैं। वहीं, कुछ प्रदर्शनकारी संजौली पहुंच चुके हैं। पुलिस ने वहां मामला संभाले रखा है।
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पोस्ट करके लिखा कि मंत्री अनिरुद्ध सिंह भाजपा की भाषा बोल रहे हैं। इस पोस्ट के बाद से शिमला में चल रहे मस्जिद विवाद की चर्चा देश भर में हो रही है। वहीं हिंदू संगठन भी इस मामले में कूद गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल शर्मसार: बाजार से किया बच्ची को अगवा, फिर किया गलत काम
यह ओवैसी की जागीर नहीं है
ओवेसी के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी आग बबूला हो गए। उन्होंने भी पलटवार करते हुए कहा, यह ओवेसी की जागीर नहीं है। प्रदेश का माहौल खराब करने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जाएगी। अवैध निर्माण कर शिमला शहर का माहौल खराब किया गया है।
क्या कहते हैं ओवेसी
वहीं, इस मुद्दे पर ओवैसी का कहना है कि संघियों के एक झुंड ने मस्जिद को तोड़ने की मांग की है। संघियों के सम्मान में, कांग्रेसी मैदान में है। वहीं मंत्री के बयान पर ओवेसी बोले हैं कि उन्हें “रोहिंग्या” और “बाहरी” बुलाना देश विरोधी है।