शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र का जहां एक ओर पहला दिन है वहीं, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के आह्वान पर हिमाचल कांग्रेस आज राजभवन तक एक मार्च निकालेगी। कांग्रेस पार्टी आज देशभर में केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों, अमेरिका की अदालत में अडानी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों, पूंजीपतियों को सरंक्षण देने और मणिपुर में बढ़ती हिंसा के विरोध में प्रदर्शन करेगी।
PM नरेंद्र मोदी को नहीं देश की चिंता
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने आरोप लगाया कि मणिपुर हिंसा के मामले में PM नरेंद्र मोदी की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि डेढ़ साल से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है, जहां महिलाओं के खिलाफ बलात्कार और अराजकता का माहौल बना हुआ है। मणिपुर के लोग अपनी बेटियों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं, लेकिन PM मोदी ने अब तक वहां का दौरा नहीं किया।
यह भी पढ़ें : पूरे साल मिलेगी धर्मशाला विधानसभा भवन में एंट्री- टिकट लेकर घूम पाएंगे स्टूडेंट्स
अडानी और भाजपा का गठजोड़
वहीं, प्रतिभा सिंह ने आरोप लगाया कि PM नरेंद्र मोदी को सिर्फ अपने मित्र गौतम अडानी और उनके सहयोगियों की चिंता है। अमेरिकी अदालत में अडानी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का जिक्र करते हुए उन्होंने भाजपा और अडानी के गठजोड़ का पर्दाफाश किया।
यह भी पढ़ें : विधानसभा विंटर सेशन- आज होगी सुक्खू सरकार की परीक्षा, विपक्ष का पहला ही सवाल OPS पर
एक व्यक्ति को अमीर बनाने की कीमत पूरा देश चुका रहा
कांग्रेस ने यह भी कहा कि सस्ते कोयले के आयात से भारत में कोयले की कीमत बढ़ी, जिससे बिजली के दाम बढ़े और इसका सीधा असर आम उपभोक्ताओं पर पड़ा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि एक व्यक्ति को अमीर बनाने की कीमत पूरा देश चुका रहा है।
यह भी पढ़ें : लैंड सीलिंग एक्ट में संशोधन की तैयारी में सुक्खू सरकार, आज सदन में होगी चर्चा
महंगाई और बेरोजगारी पर सरकार लापरवाह
प्रतिभा सिंह ने महंगाई, महिलाओं के प्रति अपराध और बेरोजगारी की बढ़ती समस्या पर भी केंद्र सरकार की निंदा की। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। इस स्थिति को देखते हुए कांग्रेस पार्टी आज राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के लिए राजभवन तक मार्च करेगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में कोल्ड वेव की चेतावनी, माइनस में पहुंचा तापमान
आज होगा मार्च
बता दें कि यह मार्च आज छोटा शिमला स्थित होटल राहत से शुरू होकर राजभवन तक जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन में पार्टी के पूर्व पदाधिकारी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और प्रदेश मामलों के सह-प्रभारी चेतन चौहान, विदित चौधरी और शिमला नगर निगम के कांग्रेस पार्षद भी भाग लेंगे।