शिमला। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का नया संगठन बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने राज्य, जिला और ब्लॉक कार्यकारिणी गठन के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को पूरी स्वतंत्रता देने के बजाय इस बार एक नया तरीका अपनाया है।
AICC सचिवों को हिमाचल भेजने का निर्णय
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस हाईकमान ने राज्य, जिला और लोकसभा स्तर पर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति पहले ही कर दी थी और अब दो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) सचिवों को हिमाचल भेजने का निर्णय लिया है। इन सचिवों का मुख्य कार्य नई कार्यकारिणी के गठन के लिए सुझाव देना और पार्टी हाईकमान को फीडबैक देना होगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल की जेल में कंबल के लिए भिड़े दो कैदी, एक ही बैरक में रहते थे साथ
विदित चौधरी और चेतन चौहान आज पहुंचेंगे शिमला
AICC के सचिव विदित चौधरी और चेतन चौहान को शिमला भेजा जा रहा है, जहां वे प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मिलकर नए संगठन को लेकर राय लेंगे। यह कदम पहली बार उठाया जा रहा है और इसे लेकर सियासी हलकों में चर्चा तेज हो गई है कि क्या इस बार नए संगठन में 'हॉलीलॉज' गुट का प्रभाव कम होगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचलियों को राहत- जब मर्जी बना सकते हैं मकान, बार-बार नक्शा पास करवाने का झंझट खत्म
मीटिंग्स का दौर शुरू
AICC सचिव आज यानि 25 नवंबर को शिमला पहुंचेंगे और 26 नवंबर को सुबह 11 बजे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्षों से मिलकर नई कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा करेंगे। इसके बाद, प्रदेश कांग्रेस के सीनियर नेताओं से भी राय ली जाएगी। 26 नवंबर को कांग्रेस के फ्रंटल संगठनों के प्रमुखों के साथ भी मीटिंग की जाएगी, जिसमें सभी नेताओं से फीडबैक लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : बिजली ने भरी हिमाचल सरकार की जेब- अभी तक 1550 करोड़ कमाए, इतना है टारगेट
नई कार्यकारिणी के लिए लॉबिंग शुरू
बता दें कि प्रदेश में नए संगठन के गठन के लिए लॉबिंग शुरू हो गई है। कांग्रेस पार्टी सभी नेताओं से राय ले रही है ताकि 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले एक मजबूत संगठन खड़ा किया जा सके। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी खुद सीनियर नेताओं से चर्चा कर रही हैं और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी इस विषय पर मीटिंग कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में युवक को किया डिजिटल अरेस्ट, CBI ऑफिसर बन ठगे 17.50 लाख
सरकार को लेकर भी फीडबैक लिया जाएगा
सूत्रों के अनुसार, AICC सचिव इस दौरे के दौरान प्रदेश सरकार के कार्यों पर भी फीडबैक ले सकते हैं। राज्य सरकार को लेकर बीजेपी विपक्ष में गारंटियों पर हमलावर है और ऐसे में कांग्रेस को अपनी स्थिति स्पष्ट करने की जरूरत महसूस हो रही है।
कांग्रेस के नए संगठन के गठन से पार्टी की कार्यप्रणाली में बदलाव आने की संभावना है और यह पूरी प्रक्रिया आगामी चुनावों में पार्टी की स्थिति को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।