#राजनीति

November 3, 2024

हिमाचल सरकार की 'खटाखट गारंटी' पर उठ रहे सवाल- देश भर में फिर चर्चा

शेयर करें:

शिमला। देश की सियासत में हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार की चर्चाएं तेज है। पिछले कई समय से हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार के खिलाफ बीजेपी द्वारा बयानबाजी ने जहां पूरे देश में हिमाचल में की गारंटियां चर्चा की विषय बनी, वहीं, सरकार भी कटघरे में खड़ी हो गई है।

वादों पर खरी नहीं उतर रही कांग्रेस

बता दें कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा में भी मुफ्त और सस्ते वादों की भरमार है, जिससे सरकार पर वित्तीय दबाव बढ़ रहा है। हरियाणा में कांग्रेस ने चुनावी वादों का एलान कर हार का सामना किया है, जबकि सस्ती बिजली, मुफ्त बस सेवा और किसानों को बोनस देने का वादा किया गया था। वहीं, पीएम मोदी ने भी एक बार फिर हिमाचल सरकार को घेरने का प्रयास किया था। यह भी पढ़ें : हिमाचल : शाही महात्मा ड्रग गैंग के 8 और लोग अरेस्ट, अब तक 34 हुए गिरफ्तार

हिमाचल के बाद कर्नाटक सरकार पर भी आरोप

कर्नाटक में कांग्रेस पर आरोप लगाया जा रहा है कि सरकार ने गारंटियों को लागू करने में आर्थिक दबाव के चलते जनता पर बोझ डाल दिया है। जबकि तेलंगाना में महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा और किसानों की कर्जमाफी के वादे को पूरा किया गया है, महालक्ष्मी योजना के तहत हर परिवार की महिला को 2500 रुपए देने का वादा अब भी अधूरा है। बुजुर्गों को 4000 रुपए पेंशन देने का वादा भी पूरा नहीं हुआ है। यह भी पढ़ें : फिर चर्चा में आए विधायक हंसराज: सरकार को दी थी सीधी चेतावनी- अब एक्शन!

हिमाचल में चुनावी दौर में किए वादें

कांग्रेस ने चुनावी वादों में कई गारंटियों का ऐलान किया था, जिनमें गाय के दूध की खरीद 80 रुपए और भैंस के दूध की 100 रुपए प्रति किलो करने का वादा शामिल है। हालांकि, वर्तमान में ये कीमतें क्रमशः 45 और 55 रुपए हैं। इसके साथ ही, गोबर की खरीद 2 रुपए प्रति किलो करने का वादा भी 22 महीने बाद पूरा नहीं हुआ है। बागवानों को फलों की कीमत खुद तय करने का वादा भी अब तक अधर में लटका हुआ है। कांग्रेस ने पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का भी दावा किया था, जो अब तक पूरा नहीं हुआ। इसके अलावा, 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा भी अधूरा है, क्योंकि पहले 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली पाने वालों को अब सब्सिडी नहीं दी जा रही है। मोबाइल क्लिनिक से हर गांव में मुफ्त इलाज की गारंटी भी लागू नहीं हो पाई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : दिवाली मना रहा था परिवार, गौशाला में चाचा ने भतीजे पर चलाई गोली

खड़गे का सवाल

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा है कि पिछले 7 साल में 2 करोड़ नौकरी हर साल देने के वादे का क्या हुआ। उन्होंने दलितों के खिलाफ अपराध बढ़ने और किसानों की आय दोगुनी न होने के कारणों पर भी सवाल उठाए। इन सवालों के बीच जनता उन वादों की पूर्ति की मांग कर रही है जो उनके जीवन पर सीधे असर डालते हैं।

CM सुक्खू का ऐसा ट्वीट

बता दें कि CM सुक्खू ने अपने ट्वीट पर पिछले कल ही लिखा था कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार सभी वादों को पूरा कर रही है। राज्य में समग्र विकास किया जा रहा है। हमें इस बात पर गर्व है कि हमने 2022 के विधानसभा चुनावों के दौरान की गई 10 गारंटियों में से पांच को पहले ही पूरा कर लिया है। यह भी पढ़ें : आज के दिन क्यों बहनें लगाती हैं भाई को तिलक, जानिए महत्व, कथा और विधि

आसान है झूठे वादे करना

विदित रहे कि, PM मोदी ने बीते शुक्रवार को एक चुनावी जनसभा में कहा था कि कांग्रेस पार्टी जानती है कि झूठे वादे करना आसान है। मगर उन्हें सही तरीके से लागू करना बहुत कठिन और असंभव है। PM मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी हर चुनाव में सिर्फ लोगों से वादे करती है। जबकि, वो जानते हैं कि वे उन्हें पूरा नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी लोगों के सामने बुरी तरह से बेनकाब हो गई है। हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना जैसे कांग्रेस शासित राज्यों में विकास और वित्तीय हालात बहुत खराब होते जा रहे हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख