#राजनीति

November 3, 2024

हिमाचल में फिर सियासी घमासान- डिप्टी CM कह गए बड़ी बात

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी द्वारा टिप्पणी किए जाने का करारा जवाब दिया है। बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कह डाला है कि बीजेपी को उतावलापन नहीं दिखाना चाहिए। जिसके बाद प्रदेश की सियासत में हलचल एक बार फिर बढ़ गई है।

गारंटियां सरकारी दस्तावेज है

वहीं, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने ये भी कहा कि सत्ता में आने से पहले जो भी गारंटी कांग्रेस ने दी थी। उन सभी गारेंटियों को सरकार पूरा करने जा रही है। डिप्टी सीएम का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने गारंटियों को सरकारी दस्तावेज बनाया है। यह भी पढ़ें : आज के दिन क्यों बहनें लगाती हैं भाई को तिलक, जानिए महत्व, कथा और विधि

कर्ज ने कमजोर बनाया हिमाचल

बात को आगे बढ़ाते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण गारंटियों को पूरा करने की दिशा में सफल कदम उठाए हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने कर्ज लेकर प्रदेश की आर्थिक स्थिति को कमजोर किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों के कारण हिमाचल की आर्थिक हालत बिगड़ गई है, जबकि कांग्रेस सरकार मजबूती से व्यवस्थाओं को सुधारते हुए आगे बढ़ रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : दिवाली मना रहा था परिवार, गौशाला में चाचा ने भतीजे पर चलाई गोली

कर्मचारी हित में निर्णय

वहीं, अग्निहोत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने कर्मचारियों के हित में कई निर्णय लिए हैं, जैसे कि ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) को पुनर्स्थापित करना और महिलाओं को 1500 रुपए देने की योजना शुरू करना। इसके साथ ही, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं और स्मार्ट स्कूलों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने वादों को पूरा करने में लगातार जुटी हुई है और विकास के कार्यों को आगे बढ़ा रही है।

बीजेपी नेता मांगे माफी

डिप्टी सीएम ने भाजपा के नेताओं से अपनी गलतियों के लिए माफी मांगने को कहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने हिमाचल की आर्थिक स्थिति को खराब किया है, जिसके लिए जनता कभी माफ नहीं करेगी। भाजपा पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता केंद्रीय स्तर पर हिमाचल को मदद न मिलने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं, लेकिन ये प्रयास विफल हो चुके हैं और आगे भी होंगे। यह भी पढ़ें : फिर चर्चा में आए विधायक हंसराज: सरकार को दी थी सीधी चेतावनी- अब एक्शन!

जनता के मुद्दों का समाधान

उधर, अग्निहोत्री ने विश्वास दिलाया कि कांग्रेस सरकार जनता की समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वे जनता से किए वादों को पूरा करेंगे और हिमाचल को आर्थिक रूप से मजबूत बनाकर देश का अग्रणी राज्य बनाने का प्रयास करेंगे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख