#राजनीति

October 2, 2024

कंगना ने लिखा- देश के पिता नहीं, लाल होते हैं: बयान से मचा बवाल

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर अपने विवादित शब्दों को लेकर सुर्ख़ियों में आ गई हैं। कंगना ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर एक बार फिर विवादित बयान दिया है। दरअसल, आज पूरा देश गांधी जयंती के मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद कर रहा है। इस बीच कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लिखा है कि देश के पिता नहीं देश के तो लाल होते हैं। जिसके बाद इस पोस्ट को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

कंगना ने पोस्ट में क्या लिखा

दरअसल आज गांधी जयंती के साथ - साथ पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित लाल बहादुर शास्री की जयंती भी है। ऐसे में कंगना रनौत ने भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर शेयर करके लिखा है की देश के पिता नहीं देश के तो लाल होते हैं। धन्य हैं, भारत मां के ये लाल। कंगना की इस पोस्ट पर लिखे बोल से इसे लाल बहादुर शास्री के सम्मान के तौर पर कम और महात्मा गांधी के अपमान के तौर पर ज्यादा देखा जा रहा है। यह भी पढ़ें : हिमाचल- ग्राम सभा में नहीं शामिल हुआ 1500 वाला मुद्दा, 9 एजेंडे तय- जानें डिटेल

एक और पोस्ट भी किया शेयर

वहीं, कंगना रनौत ने इसके अलावा भी एक और पोस्ट शेयर किया है जिसमें वीडियो के जरिए उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर बात की है। कंगना इस वीडियो में कहती हुई नज़र आ रही हैं कि स्वच्छता भी इतनी ही जरूरी है, जितनी आजादी। कंगना ने कहा कि महात्मा गांधी के इस दृष्टिकोण को आगे ले जा रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। इस अभियान की थीम है, स्वभाव स्वच्छता और संस्कार स्वच्छता। कंगना ने आगे कहा कि यही हमारे भारतवर्ष की संपत्ति व धरोहर है। संस्कार और स्वभाव में हमारा देश सर्वश्रेष्ठ होना चाहिए, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी बुजुर्गों, बच्चों व महिलाओं के लिए संवेदनशील हो। इस वीडियो के अंत में कंगना यह भी कहती हैं स्वच्छता अभियान मनाते हैं संस्कार व स्वभाव स्वच्छता के साथ। यह भी पढ़ें : शिमला से डगशाई जेल तक -10 बार शिमला आए थे महात्मा गांधी, यहां जानें अनसुने किस्से

राष्ट्रपिता पर पहले भी बिगड़े कंगना के बोल

बता दें कि कंगना रनौत अपने तीखे बयानों के लिए हमेशा चर्चाओं का हिस्सा रहती हैं इसके लिए कई दफा उन्हें सार्वजनिक तौर पर माफ़ी भी मंगनी पड़ी है. लेकिन बावजूद इसके कंगना आए दिन अपने बिगड़े बोल लिए सुर्खियों का हिस्सा बन ही जाती हैं। यह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : 4 शादियां…. 20 बच्चे: समुदाय विशेष पर शांता कुमार का बड़ा बयान कंगना ने इससे पहले भी महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दिए हैं और उनपर तंज भी कसा है। कंगना 17 नवंबर 2021 को भी महात्मा गाँधी पर दिए अपने एक विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आईं थी। उस समय कंगना ने दावा किया था कि आजाद हिंद फौज के संस्थापक सुभाषचंद्र बोस और शहीद भगत सिंह को महात्‍मा गांधी से समर्थन नहीं मिला था। इसके साथ ही कंगना ने महात्मा गांधी द्वारा दिए गए 'अहिंसा के मंत्र' का भी मजाक बनाते हुए कहा था- एक और गाल आगे करने से आपको भीख मिलती है आजादी नहीं. इतना ही नहीं कंगना ने लिखा था कि अपने हीरोज को बुद्धिमानी के साथ चुनिए।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख