#राजनीति

September 27, 2024

बिजली महादेव रोपवे मामला : कंगना बोली- देवता का आदेश सर्वोपरि

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कु्ल्लू जिले की खराहल घाटी में प्रस्तावित बिजली महादेव रोपवे को लेकर विवाद गहराने लगा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में इस रोपवे का शिलान्यास किया, जिसके लिए 283 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। लेकिन इस परियोजना के खिलाफ आम जनता का विरोध लगातार जारी है। वहीं, मंडी की सांसद कंगना रनौत ने भी इस प्रोजेक्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने स्थानीय लोगों का समर्थन किया है और कहा कि देवता की इच्छा सर्वोपरि है। यह भी पढ़ें: NIT हमीरपुर में सहपाठी ने वीडियो कॉल कर छात्रा से की बदसलूकी, हुआ निष्कासित

विकासात्मक कार्य की आवश्यकता नहीं

बता दें कि कंगना रनौत चंसारी गांव में देवता बिजली महादेव के दर्शनों के लिए पहुंची थीं। यहां उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की और उनकी चिंताओं को सुना। ग्रामीणों ने कंगना को आश्वस्त किया कि वे रोपवे के निर्माण का विरोध कर रहे हैं क्योंकि इसे लेकर उन्हें विश्वास है कि इससे देवता खुश नहीं होंगे। कंगना ने भी इस बात को माना और कहा कि अगर देवता नहीं चाहते, तो किसी भी विकासात्मक कार्य की आवश्यकता नहीं है। यह भी पढ़ें: हिमाचल : दोस्तों ने पहले साथ पी शराब, फिर एक ने दूसरे पर छिड़का पेट्रोल

लोगों की इच्छाओं का सम्मान हो

कंगना ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं और मेरी बहन यहां से हैं। कुल्लू मनाली से मेरा विशेष प्रेम है। मैंने नितिन गडकरी से पहले भी कहा था कि यहां के लोगों की इच्छाओं का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि जब वे मिट्टी के सैंपल लेने आई थीं, तब उन्होंने रोपवे के निर्माण पर रोक लगाने की बात की थी जिसे गडकरी ने मान लिया था।

रोपवे के निर्माण से नकारात्मक प्रभाव

वहीं, ग्रामीणों का मानना है कि रोपवे के निर्माण से उनके रोजगार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। वे चिंतित हैं कि इससे पर्यावरण को भी नुकसान होगा, क्योंकि कई पेड़ों को काटना पड़ेगा। कंगना ने कहा कि आधुनिकीकरण अपनी जगह है, लेकिन हमारे देवताओं की मर्जी सर्वोपरि है। यह भी पढ़ें: हिमाचल के 10 IPS समेत 152 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को मिलेगा DGP डिस्क अवार्ड

रोपवे के विरोध में प्रदर्शन

बता दें कि खराहल और कशावरी घाटी के लोगों ने कई बार सड़कों पर उतरकर रोपवे के खिलाफ प्रदर्शन किया है। उनका कहना है कि देवता ने इस परियोजना के खिलाफ संकेत दिए हैं। कंगना ने वादा किया कि वे इस मुद्दे को लेकर गडकरी से बात करेंगी और स्थानीय लोगों की इच्छाओं का सम्मान करने के लिए आगे बढ़ेंगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख