#राजनीति

September 26, 2024

विक्रमादित्य ने कंगना को घेरा- हर मुद्दे पर बोलती हैं, हिमाचल पर नहीं

शेयर करें:

शिमला/दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के PWD विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दिल्ली में अभिनेत्री और मंडी सीट से सांसद कंगना रनौत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कंगना सभी मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त करती हैं। विक्रमादित्य ने तीखा हमला करते हुए ये भी कहा कि कंगना रनौत अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की समस्याओं पर चुप रहती हैं।

आपदा पर कंगना नहीं करती बात

विक्रमादित्य ने हिमाचल में हाल ही में आई आपदा का जिक्र करते हुए कहा कि हिमाचल में आई आपदा में कई लोगों की जानें गई हैं, लेकिन कंगना ने अभी तक यह नहीं बताया कि उन्होंने राहत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कितनी सहायता प्राप्त की है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : सरकार जल्द करवाएगी प्री-नर्सरी टीचर्स की भर्ती, जानिए कहां पहुंची फाइल विक्रमादित्य सिंह ने कंगना पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे केवल अनाप-शनाप बातें करती हैं। कंगना सभी मुद्दों पर बात करती हैं, मगर अपने संसदीय संसदीय क्षेत्र के लोगों के बारे में नहीं बोलती।

अनाप-शनाप बोलती हैं कंगना

वहीं, मंत्री विक्रमादित्य ने यह भी आरोप लगाया कि कंगना सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ अनाप-शनाप बोलती रहती हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी हाईकमान द्वारा बार-बार टोकने के बावजूद वह अपनी बातों से बाज नहीं आतीं। यह भी पढ़ें: हिमाचल में फिर सक्रिय हुआ मानसून, कई जिलों में बारिश का दौर जारी विक्रमादित्य ने सोनिया गांधी की छवि को खराब करने के मामले में कंगना को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि कंगना एक सप्ताह के भीतर माफी नहीं मांगतीं, तो मैं उनके खिलाफ मानहानि का केस करने पर विचार करूंगा।

कंगना ने दिया था ऐसा बयान

कंगना ने हाल ही में दिए अपने बयान में कहा था कि केंद्र से मिली सहायता कांग्रेस सरकार द्वारा सोनिया की झोली में डाल दी जाती है। जिसके बाद विक्रमादित्य सिंह ने इस मुद्दे को उठाया था। वहीं, विक्रमादित्य का कहना है कि कंगना किसानों और बागवानों का अपमान करती हैं। बता दें कि पिछले कल कंगना ने अपने बयान को वापस लेते हुए किसान- बागवानों से माफी भी मांगी थी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख