#राजनीति

December 17, 2024

पूरे साल मिलेगी धर्मशाला विधानसभा भवन में एंट्री- टिकट लेकर घूम पाएंगे स्टूडेंट्स

शेयर करें:

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित तपोवन विधानसभा भवन में 18 से 21 दिसंबर तक शीतकालीन विधानसभा सत्र आयोजित होने जा रहा है। इस सत्र के दौरान लाखों-करोड़ों रुपए का खर्च होता है, जिसे ध्यान में रखते हुए विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सरकार से कई महत्वपूर्ण कदम उठाने की बात की है।

विधानसभा भवन को टिकट के आधार पर खोलने का प्रस्ताव

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि सरकार जल्द ही एक व्यवस्था लागू करने जा रही है, जिसके तहत विधानसभा भवन को आम जनता के लिए टिकट बेसिस पर खोला जाएगा। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को विशेष रूप से देश के राजनीतिक सिस्टम से परिचित कराना है। उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेज के छात्र यहां आकर सदन की कार्यवाही को देख सकते हैं, जिससे उन्हें लोकतंत्र और संसद के कार्यों को समझने में मदद मिलेगी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : सड़क किनारे पड़ा मिला था युवक, पुलिस के पास इंसाफ मांगने पहुंची मां

फिजूल खर्चे पर रोक लगाने की योजना

वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी बताया कि शीतकालीन सत्र के दौरान नेताओं, मंत्रियों और अधिकारियों के रहने-ठहरने का खर्च बढ़ जाता है। इस फिजूल खर्चे को रोकने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से बातचीत की है और एक नई योजना बनाई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरा नौजवान युवक, भाई के साथ आया था घूमने इसके तहत एक हॉस्टल-कम-होटल का निर्माण प्रस्तावित है, जिसे साल भर कमर्शियल रूप से उपयोग किया जाएगा और शीतकालीन सत्र के दौरान मंत्रियों और नेताओं को वहीं ठहराया जाएगा। इससे खर्चों में कमी आने की संभावना है।

1200 पुलिस जवान तैनात

धर्मशाला में इस सत्र के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए लगभग 1200 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा, ताकि सत्र का आयोजन सुचारू रूप से हो सके।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख