#राजनीति

October 23, 2024

स्पेन दौरे पर जाएंगे हिमाचल के मंत्री और विधायक- यहां जानिए कितना आएगा खर्च

शेयर करें:

शिमला। स्पेन के बार्सिलोना में 5 नवंबर से शुरू हो रहे स्मार्ट सिटी एक्सपो वर्ल्ड कांग्रेस में हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह, नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान, और विधायक हरीश जनारथा सहित तीन अधिकारी भाग लेंगे। इस सम्मेलन में स्मार्ट सिटी से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी, जिसमें शिमला और धर्मशाला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

स्मार्ट सिटी पर चल रहा काम

हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शिमला में 750 करोड़ रुपये से अधिक के काम किए जा रहे हैं। इनमें से 210 छोटे-बड़े कामों में से 179 का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जिससे आम जनता को बेहतर सुविधाएं मिली हैं। धर्मशाला में भी करोड़ों रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल में सरकारी ड्राइवर को शराब पीकर बस चलाना पड़ा महंगा, हुआ सस्पेंड

50 लाख आएगा दौरे का खर्च

सूत्रों के अनुसार, इस दौरे पर लगभग 50 लाख रुपये का खर्च आएगा, जो शिमला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के बजट से लिया जाएगा। इस संबंध में फाइलें स्मार्ट सिटी प्रबंधन को भेज दी गई हैं। हालांकि, इस दौरे में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में तैनात कोई अधिकारी शामिल नहीं हो रहा है, जिससे चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां मिलेंगी शुगर फ्री मिठाइयां, जानिए कितनी चुकानी होगी कीमत

स्पेन में देखें स्मार्ट सिटी

इस सम्मेलन में देशभर के अन्य शहरों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे, जो अपने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स के अनुभव साझा करेंगे। यह एक्सपो एक महत्वपूर्ण मंच होगा, जहां विभिन्न शहरों के अधिकारी और विशेषज्ञ मिलकर स्मार्ट सिटी विकास के लिए नई तकनीकों और रणनीतियों पर विचार करेंगे। यह भी पढ़ें: हिमाचल : व्यवस्था के खिलाफ महिलाओं का अनशन, कब सुनेगी सरकार ?

विकास को गति देने के लिए निर्णय

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि हालात चाहे जैसे भी हों, इस प्रकार के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में भाग लेना आवश्यक है, ताकि हिमाचल प्रदेश के विकास को गति दी जा सके। उम्मीद की जा रही है कि इस सम्मेलन से प्राप्त जानकारियों और अनुभवों को प्रदेश में लागू करने का प्रयास किया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख