शिमला। हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुए समोसा विवाद के बाद अब CM सुक्खू की तस्वीर लेने पर सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस निर्णय में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तस्वीरें बिना पूर्व अनुमति के मीडिया को जारी करने पर रोक लगा दी है। इस फरमान के जरिए CM सुक्खू की छवि पर विपरीत असर न पड़ने की बात कही जा रही है।
CM की छवि पर असर न पड़े
राज्य सरकार ने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों और बैठकों में ली गई तस्वीरें बिना अनुमति के मीडिया को भेजी जा रही हैं। इन तस्वीरों में कई बार अनुचित हाव-भाव या ऐसे क्षणों को कैद किया जाता है, जो मुख्यमंत्री की छवि पर विपरीत असर डाल सकते हैं। विभागों द्वारा जारी की गई ऐसी तस्वीरों से मुख्यमंत्री की सार्वजनिक छवि को नुकसान होने की आशंका जताई गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के डिपुओं से गायब हुआ सरसों का तेल- महंगा तड़का लगाने को मजबूर हुई जनता
आदेश में क्या कहा गया?
राज्य सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय (DIPR) ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि अब मुख्यमंत्री की तस्वीरें बिना सूचना और जनसंपर्क निदेशक की पूर्व अनुमति के किसी भी सरकारी विभाग या एजेंसी द्वारा जारी नहीं की जाएंगी।
यह आदेश विभागीय बैठकों, आधिकारिक कार्यक्रमों या सार्वजनिक समारोहों में मुख्यमंत्री द्वारा ली गई तस्वीरों पर लागू होगा।
यह भी पढ़ें : टैक्सी और कार में भिड़ंत-1 साल के मासूम से छिन गई मां की ममता, चालक भी नहीं बचा
बिना अनुमति के जारी हुई हैं तस्वीरें
DIPR ने सचिवों और विभागीय प्रमुखों को भेजे गए पत्र में बताया गया है कि मुख्यमंत्री की तस्वीरें बिना अनुमति के मीडिया को जारी की जा रही हैं और कई मामलों में यह तस्वीरें मुख्यमंत्री की छवि को ठीक से नहीं दर्शातीं। पत्र में यह भी कहा गया कि तस्वीरों के अनियंत्रित प्रसार के दूरगामी परिणाम हो सकते हैं, जिससे मुख्यमंत्री और राज्य सरकार की छवि प्रभावित हो सकती है।