#राजनीति

November 3, 2024

फिर चर्चा में आए विधायक हंसराज: सरकार को दी थी सीधी चेतावनी- अब एक्शन!

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के तहत आते चुराह विधानसभा क्षेत्र के विधायक हंसराज ने बीते 23 अक्तूबर को फेसबुक पर लाइव आकर क्षेत्र की दिक्कतों को सांझा किया था। वही, इस लाइव सेशन में चुराह विधायक ने सुक्खू सरकार को चेताया था कि यदि वे इस जल्द ही क्षेत्र में अधिकारियों की तैनाती नहीं करते हैं तो दिवाली के बाद धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं, विधायक हंसराज की यह धमकी काम आई है। बता दें कि चुराह को इस घटनाक्रम के बाद नियमित एसडीएम मिल गया है।

अंकुर ठाकुर ने संभाला पदभार

बता दें कि चुराह क्षेत्र के अगले एसडीएम HAS अंकुर ठाकुर होंगे। उन्हें क्षेत्र में अपना पदभार संभाल लिया है। बता दें कि यह पद पिछले कई महीने से यह पद रिक्त था। इसके चलते लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। यह भी पढ़ें : हिमाचल : कुहल में बेसुध पड़ा मिला व्यक्ति, सिर पर लगी थी गंभीर चोटें

विधायक ने लगाए थे ये आरोप

बता दें कि फेसबुक लाइव सेशन में चुराह से बीजेपी विधायक हंसराज ने विधानसभा क्षेत्र की दिक्कतों को सरकार के सामने रखा था। उनका कहना था कि उनके विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते तीसा डवीजन में न तो SDM है और न ही तहसील दार और नायब तहसीलदार के पदों पर किसी की तैनाती की गई थी। विधायक का कहना था कि स्थानीय लोगों को छोटे-बड़े प्रमाण पत्रों को बनाने के लिए यहां वहां- भटकना पड़ रहा है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : दिवाली मना रहा था परिवार, गौशाला में चाचा ने भतीजे पर चलाई गोली

12 घंटे में की थी तैनाती

इस लाइव सेशन के 12 घंटे में ही एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था। जिसमें सलूणी के एसडीएम को चुराह उपमंडल का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। चुराह से भाजपा विधायक एवं पूर्व डिप्टी स्पीकर डॉ हंस राज के बयान वायरल होने के बाद सरकार ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए एसडीएम सलूणी को चुराह क्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार जारी कर दिया।

क्या कहते हैं अंकुर ठाकुर

उधर, एसडीएम चुराह अंकुर ठाकुर ने चुराह में अपनी तैनाती पर खुशी जाहिर की है। उनका कहना है कि चुराह के लोगों की समस्याओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। साथ ही प्रशासन से जुड़ी सभी समस्याओं का हल करवाने के साथ चुराह के लोगों की समय-समय पर समस्याएं बारे जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जाएगा। सरकार की प्रत्येक योजना का पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचे इस बात को भी सुनिश्चित किया जाएगा। यह भी पढ़ें : रात 9 बजे CM सुक्खू का ट्वीट: मोदी जी, हमने 5 गारंटियां पूरी कर दी हैं

क्या ऐसे ही होंगे काम

अब इस तैनाती के बाद से सवाल ये खड़ा होता है कि हिमाचल प्रदेश में लगातार स्टाफ की कमी के कारण कई क्षेत्र जुझ रहे हैं। कहीं डॉक्टरों की कमी है तो कहीं तहसीलदारों की। क्या विधायक की धमकी के बाद ही सरकार इन पदों को भरेगी या विकास कार्य को पूरा करने के संकल्प से स्वयं इन पदों को भरने पर गौर करेगी। ये देखने वाली बात है। हाल फिलहाल, ये साफ है कि चुराह विधायक हंस राज की तल्ख तेवर के कारण सरकार ने वहां पर एसडीएम की पोस्टिंग कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख