शिमला। हिमाचल प्रदेश को आज पीएम नरेंद्र मोदी सौगात देने जा रहे है। बता दें कि प्रदेश के विभिन्न जिला में मोदी आज वर्चुअल माध्यम से कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने जा रहे हैं। औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में 500 करोड़ रुपये की लागत से बने किण्वन औद्योगिक प्लांट (API Unit) का आज उद्घाटन होगा। बता दें कि इस अवसर पर हिमाचल से संबंध रखने वाले और केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी हाजिर रहेंगे
देश के लिए फायदेमंद है ये प्लांट
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि यह प्लांट देश की 50% एंटीबायोटिक दवाओं के रॉ मटेरियल की मांग को पूरा करेगा। वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान रॉ मटेरियल की कमी के कारण मेडिसिन सप्लाई प्रभावित हुई थी। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए, आत्मनिर्भरता के लिए इस प्रकार के प्लांट स्थापित करने का निर्णय लिया गया।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ने दिवाली से पहले अधिकारियों को दिया प्रमोशन का तोहफा, यहां देखें लिस्ट
पोटेशियम क्लावुलेनेट का उत्पादन
वहीं, इस किण्वन औद्योगिक प्लांट में पोटेशियम क्लावुलेनेट का उत्पादन किया जाएगा। बताते चलें कि एंटीबायोटिक दवाओं के निर्माण में य़ह काफी महत्वपूर्ण है। वहीं, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि यह प्लांट देश की दवा आपूर्ति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। वहीं मंत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार ने सस्ते रेट पर जमीन उपलब्ध कराई है। जिस कारण आज इतना बड़ा प्लांट हिमाचल में बनकर तैयार है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल आ रहीं प्रियंका गांधी- वायनाड में चुनाव प्रचार बीच में छोड़ा, जानिए वजह
क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास
नालागढ़ के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी पंडित जवाहर नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में क्रिटिकल केयर यूनिट का वर्चुअल शिलान्यास भी करेंगे। इस यूनिट की लागत लगभग 11 करोड़ रुपये है, जिसमें मशीनरी खरीदने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने एनबीसीसी के साथ करार किया है।
यह भी पढ़ें : शातिर ने व्यापारी से मांगी एक करोड़ की फिरौती, पैसे नहीं देने पर दी ये धमकी
ये रहेगी सेवाएं
बता दें कि नए क्रिटिकल केयर यूनिट में 50 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। प्रदेश सरकार ने इसके लिए बजट जारी कर दिया है, जिससे चंबा कॉलेज प्रबंधन को मशीनरी खरीदने के लिए 6.89 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं।