#राजनीति

October 24, 2024

नेम प्लेट मामले में मंत्री विक्रमादित्य और अनिरुद्ध को HC से नोटिस जारी, यहां जानें

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने दुकानों के बाहर नाम-पता लिखने के बयान पर कड़ा संज्ञान लिया है। कोर्ट ने प्रदेश सरकार और नगर निगम शिमला को नोटिस जारी किया है और साथ ही तीन सप्ताह के भीतर याचिका का जवाब देने को कहा है।

सामाजिक तनाव के खतरा

बता दें कि कोर्ट का दरवाजा प्रार्थी टिकेंद्र सिंह ने खटखटाया था। याचिका प्रार्थी ने दायर याचिका में समाजिक तनाव का हवाला दिया था। न्होंने कहा कि शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने हाल ही में यह घोषणा की थी कि प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर दुकानों के बाहर नाम-पता लिखने का निर्णय लिया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में फ्रॉड निकला तांत्रिक, बुरी शक्तियों का डर दिखाकर लोगों से लूटे 7 लाख

मंत्री के बयान पर की याचिका दायर

मंत्री ने मीडिया को बताया था कि यह फैसला खाद्य स्टालों पर लोगों के डर और आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। वहीं, मंत्री के बयान के बाद प्रदेश में फैले तनाव को लेकर भी याचिका में जिक्र किया गया है। याचिका में यह भी उल्लेख किया गया है कि उत्तर प्रदेश में इसी विषय पर जारी अधिसूचना पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा रखी है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में थप्पड़कांड- हाउस मीटिंग में दौड़ती आई महिला प्रधान, BDC का कर दिया गाल लाल

माहौल खराब हो रहा

प्रार्थी ने कोर्ट में बताया है कि उन्हें दुकानों के बाहर पंजीकरण संबंधी जानकारी लगाने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन नाम और पता लिखने से सांप्रदायिकता का माहौल बन सकता है, जो देश की एकता और संवैधानिक मूल्यों के लिए उचित नहीं है।

13 को होगी सुनवाई

अब इस मामले की सुनवाई 13 नवंबर को होगी। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सभी भोजनालयों और फास्टफूड स्टालों पर ऑनर की पहचान पत्र (आईडी) लगाने के निर्देश दिए थे, लेकिन यह निर्णय बाद में वापस ले लिया गया। वहीं, कोर्ट ने इस बाबत सरकार से जवाब मांगा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख