धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा विंटर सेशन धर्मशाला में आज से आयोजित होने जा रहा है। चार दिन तक चलने वाले इस सत्र में विपक्ष ने सरकार को घेरने की बनाई रणनीति बनाई है। पहले दिन से ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस होने की संभावना है।
जयराम ठाकुर का ओपीएस पर सवाल
विपक्ष ने ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) और नौकरियों के मुद्दे पर सवाल उठाकर सरकार को घेरने की योजना बनाई है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पहले ही दिन OPS पर सवाल उठाने की योजना बनाई है। वे सरकार से पूछेंगे कि नवंबर 2024 तक कितने NPS कर्मचारी रिटायर होने के बाद OPS का लाभ प्राप्त करेंगे।
यह भी पढ़ें : पूरे साल मिलेगी धर्मशाला विधानसभा भवन में एंट्री- टिकट लेकर घूम पाएंगे स्टूडेंट्स
इसके साथ ही BJP के वरिष्ठ नेता विपिन सिंह परमार और सतपाल सिंह सत्ती ने सरकार से यह सवाल किया है कि नवंबर 2024 तक कितने नए पद विभिन्न विभागों में सृजित किए गए हैं और क्या इन पदों के लिए वित्त विभाग से मंजूरी मिल चुकी है।
विदेश दौरों पर सवाल, विधायक उठाएंगे अपने क्षेत्र के मुद्दे
जसवां के विधायक बिक्रम ठाकुर ने सरकार से सवाल किया है कि वर्तमान सरकार में कितने विधायक, मंत्री और अफसर विदेश दौरों पर गए हैं और इस पर कितना खर्च हुआ है। इसके अलावा, विधायकों द्वारा अपने निर्वाचन क्षेत्रों से जुड़े सवाल उठाए जाएंगे। आज कुल 87 प्रश्न पूछे गए हैं, जिनमें तारांकित और अतारांकित सवाल शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : सड़क किनारे पड़ा मिला था युवक, पुलिस के पास इंसाफ मांगने पहुंची मां
शून्य काल और ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर भी होगी चर्चा
सत्र के दौरान शून्य काल में विधायक अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठा सकते हैं। इसके अलावा, नियम-62 के तहत दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी होंगे, जिन पर केवल सिंह पठानिया और विपिन सिंह परमार चर्चा करेंगे।
CM सुक्खू की विपक्ष को सलाह
इस बीच, CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्ष को सकारात्मक भूमिका निभाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि विपक्ष अपनी बात कहता है और फिर वॉकआउट कर जाता है, लेकिन उन्हें सरकार के जवाब भी सुनने चाहिए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरा नौजवान युवक, भाई के साथ आया था घूमने
सर्वदलीय मीटिंग में विपक्ष नहीं हुआ शामिल
आपको बता दें कि विधानसभा सत्र से पहले आयोजित सर्वदलीय मीटिंग में विपक्ष ने भाग नहीं लिया, जिससे राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। आज सरकार विपक्ष को इस मुद्दे पर भी घेर सकती है। कुल मिलाकर कहें तो पहला दिन तपोवन के तापमान को बढ़ाने का काम करेगा