सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेले के शुभारंभ के अवसर पर एक महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने प्रदेश के उद्योगपतियों, व्यापारियों और उच्च वेतन पाने वाले सरकारी कर्मचारियों से अपील की कि वे गरीबों को दी जाने वाली सब्सिडी छोड़ने का मन बनाएं।
CM सुक्खू ने कहा कि जब से कांग्रेस सरकार हिमाचल प्रदेश में आई है तब से यह देखा गया है कि राज्य के गरीब परिवार अब भी आर्थिक रूप से पिछड़े हुए है जबकि राज्य में कई उद्योगपति, व्यापारी और होटल व्यवसायी सब्सिडी का लाभ उठा रहे हैं।
गरीबों को मिले उनका हक
सबसिडी पर सवाल उठाते हुए CM ने कहा कि जो लोग करोड़ों रुपये की आमदनी कर रहे हैं, उन्हें किस बात की सब्सिडी मिलनी चाहिए? यह सब्सिडी उन गरीबों के हक में इस्तेमाल होनी चाहिए, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : तिरंगे में लिपटे पति को देख पत्नी बेसुध, मां ने सोचा नहीं था ऐसे लौटेगा लाल
उद्योगपतियों को राहत का आश्वासन
CM ने इस दौरान उद्योगपतियों को आश्वासन भी दिया कि हिमाचल प्रदेश में उद्योगपतियों को मिलने वाली बिजली की दरें पड़ोसी राज्यों की तुलना में 50 पैसे प्रति यूनिट कम की जाएंगी। यह कदम राज्य में उद्योगों के विकास को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।
OPS कर्मचारियों के 4500 करोड़ रुपये की मांग
CM सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के भाजपा सांसदों से भी अपील की कि वे केंद्र सरकार से प्रदेश के OPS (ऑल पेंशन स्कीम) कर्मचारियों के 4500 करोड़ रुपये की राशि हिमाचल सरकार को दिलवाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि यह राशि कर्मचारियों के अधिकारों के लिए आवश्यक है और राज्य सरकार इसके लिए लगातार प्रयासरत रहेगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : मां के खोने का दुख नहीं सह पाई बेटी, कफन डालते ही त्यागे प्राण
पूर्व भाजपा सरकार की आलोचना
CM ने इस दौरान पूर्व भाजपा सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार के कारण हिमाचल प्रदेश देश में शिक्षा के क्षेत्र में 21वें स्थान पर लुढ़क गया। उन्होंने कहा कि हिमाचल के गरीब, किसान और गांव के लोगों के अधिकारों पर पिछले 40 वर्षों से कुठाराघात हुआ, लेकिन अब हमारी सरकार इस प्रथा को समाप्त करेगी।
यह भी पढ़ें : बाबा बालकनाथ मंदिर बकरा नीलामी मामला- सस्पेंड हुआ जूनियर असिस्टेंट
श्रीरेणुका बांध परियोजना और ग्रामीण विकास योजनाएं
मुख्यमंत्री ने श्रीरेणुका बांध परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसके निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू होगा और सभी औपचारिकताएं निपटाने के बाद परियोजना पर काम शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आगामी बजट में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए नई योजनाओं की घोषणा की जाएगी।
यह भी पढ़ें : अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और आप पर साधा निशाना, बोले- दोनों ‘खोटे सिक्के’ के पहलू
कड़े फैसलों की घोषणा
CM ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में हिमाचल सरकार कड़े फैसले लेगी। राज्य में चोर दरवाजों को बंद किया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे आम लोगों तक पहुंचे।