#राजनीति

December 3, 2024

कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग शुरू: विधायकों को मिलेगा भीड़ जुटाने का टारगेट

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। CM सुखविंदर सुक्खू की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में सरकार के 2 साल पूरा करने पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर चर्चा की जा रही है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम को किस तरह सफल बनाया जाए इस मुद्दे पर गहन चिंतन हो रहा है ।

भीड़ जुटाने का लक्ष्य

खबर है कि इस बैठक में कांग्रेस के सभी विधायकों को सरकार के दो साल पूरे होने के जश्न में भीड़ जुटाने का टारगेट दिया जाएगा। जिसके लिए कांग्रेस के हर विधायक को एक आंकड़ा दिया जाएगा, जिसके अनुसार उनके क्षेत्र से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इस जश्न में शामिल करवाया जाना है। यह भी पढ़ें: हिमाचल के डिपुओं में अभी नहीं मिलेगा तेल, दाल भी 17 रुपए हुई महंगी

25 हजार का टारगेट

वहीं, आपको बताते चलें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के गृह विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर होने वाले कार्यक्रम में कांग्रेस ने 25 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। यह कार्यक्रम 11 दिसंबर को मनाया जाना है।

विपक्ष हमले के लिए तैयार

आज की बैठक में सुक्खू सरकार भाजपा के आक्रामक रवैये का जवाब देने के लिए अपनी रणनीति तैयार करेगी। दरअसल, भाजपा ने 11 दिसंबर को प्रदेश भर के सभी जिला मुख्यालयों में सरकार की नाकामियों को लेकर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। भाजपा विपक्षी दल के रूप में कांग्रेस सरकार की पिछले दो वर्षों की नाकामियों को लेकर जनता के बीच जाएगी और प्रदर्शन करेगी। ऐसे में सुक्खू सरकार विपक्ष के इस हमले का जवाब देने के लिए एक मजबूत रणनीति बनाने में जुटी है। यह भी पढ़ें: हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, एक ही गांव के चार लोग थे सवार

CM और डिप्टी CM पर ज्यादा जिम्मेदारी

सुक्खू सरकार की इस रणनीति में CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री और मंत्री राजेश धर्माणी की अहम भूमिका होगी। मुख्यमंत्री सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री दोनों इस क्षेत्र से संबंधित हैं और उनकी सक्रियता इस प्रदर्शन की सफलता के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

राजेश धर्माणी को भी जुटानी होगी भीड़

बिलासपुर से इकलौते मंत्री राजेश धर्माणी पर भी इस कार्यक्रम में जनता को एकजुट करने की चुनौती होगी। उन्हें भीड़ जुटाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकनी पड़ेगी, ताकि कांग्रेस सरकार अपनी स्थिति मजबूत कर सके और विपक्षी भाजपा के प्रदर्शन का मुकाबला कर सके। यह भी पढ़ें: बीच सड़क पलटी जीप, अंदर बैठे थे 7 लोग- मची चीख-पुकार

विधायकों से रोडमैप पर चर्चा

आज की बैठक में कांग्रेस विधायकों से आगामी तीन वर्षों के लिए रोडमैप पर भी चर्चा की जाएगी। पार्टी नेताओं से यह सुझाव लिया जाएगा कि अगले तीन वर्षों में वे कैसे विपक्षी हमलों का सामना कर सकते हैं और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचा सकते हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख