#राजनीति

November 25, 2024

हिमाचल कांग्रेस की गुटबाजी को खत्म करने की तैयारी- आज होने जा रही अहम बैठक

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के संगठन को फिर से सशक्त बनाने के लिए आज महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। शिमला में होने जा रही इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के सचिव विदित चौधरी और चेतन चौहान आज से दो दिनों तक प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात करेंगे।

प्रतिभा सिंह को नहीं मिलेगा फ्री हैंड

बता दें कि इस बैठक का उद्देश्य पार्टी के भीतर नए संगठन को लेकर फीडबैक एकत्रित करना है, जिसके आधार पर उच्च नेतृत्व को रिपोर्ट भेजी जाएगी। यह पहल कांग्रेस के लिए अहम है, क्योंकि हिमाचल में पार्टी संगठन को पुनर्निर्मित करने के लिए पहली बार AICC के नेताओं को भेजा गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के लिए इस बार संगठन बनाने के लिए उतनी स्वतंत्रता नहीं होगी, जितनी उन्हें आमतौर पर मिलती है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: 300 फीट गहरी खाई में गिरी बोलेरो, परिवार ने खो दिया जवान बेटा

हाईकमान ने किया हस्तक्षेप

बताया जा रहा है कि पार्टी हाईकमान ने संगठन निर्माण में हस्तक्षेप बढ़ा दिखाई दे रहा है। इसके तहत, AICC ने प्रदेश में नए संगठन के गठन के लिए 2 AICC सचिव, 4 लोकसभा स्तर के पर्यवेक्षक और 12 जिला व ब्लॉक स्तर के पर्यवेक्षक तैनात किए हैं। इन पर्यवेक्षकों की राय और मार्गदर्शन संगठन की नई दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

गुटबाजी की समस्या

बताते चलें कि प्रदेश कांग्रेस में एक बड़ी समस्या गुटबाजी की है, जो पार्टी की कार्यप्रणाली को प्रभावित कर रही है। एक ओर गुट CM सुक्खू के समर्थकों का है, तो दूसरी ओर होलीलॉज के समर्थकों का। दोनों गुटों के बीच खींचतान ने कई बार पार्टी और सरकार के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न की है। इन विवादों ने पार्टी की कार्यकुशलता को बाधित किया है। यही कारण है कि पार्टी हाईकमान ने AICC के नेताओं को प्रदेश भेजा है, ताकि गुटबाजी को सुलझाया जा सके और पार्टी को एकजुट किया जा सके। यह भी पढ़ें : हिमाचल की जेल में कंबल के लिए भिड़े दो कैदी, एक ही बैरक में रहते थे साथ

मीटिंग का एजेंडा

विदित चौधरी और चेतन चौहान आज से प्रदेश कांग्रेस के मौजूदा और पूर्व अध्यक्षों से मुलाकात करेंगे। इन नेताओं से विचार-विमर्श करने के बाद वे प्रदेश के सीनियर नेताओं से भी बैठक करेंगे। मंगलवार को कांग्रेस के फ्रंटल संगठनों के प्रमुखों के साथ एक और महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें AICC सचिव और सह प्रभारी कांग्रेस संगठन के नए ढांचे पर उनके विचार जानेंगे। यह भी पढ़ें : हिमाचल : चिट्टे का मुख्य सप्लायर अरेस्ट, सलाखों के पीछे बैठे साथियों ने बताया ठिकाना

गुटबाजी को खत्म करने का प्रयास

सूत्रों का कहना है कि पार्टी हाईकमान का यह प्रयास है कि वह गुटबाजी को खत्म करने के लिए पहल करे, ताकि प्रदेश में कांग्रेस का संगठन मजबूत हो सके और आगामी चुनावों के लिए तैयार किया जा सके। प्रदेश में कांग्रेस के संगठन को पुनर्गठित करने की यह प्रक्रिया प्रदेश नेतृत्व के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती है, क्योंकि वर्तमान में प्रतिभा सिंह के पास संगठन बनाने के लिए सीमित अधिकार हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल में दसवीं पास के लिए नौकरी, 20 हजार रुपए तक मिलेगा वेतन, जानें डिटेल

सक्रिय नेता को चुनने की तैयारी में कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह पिछले कुछ दिनों से अपनी टीम बनाने के लिए सक्रिय रूप से अपने समर्थकों से मुलाकात कर रही हैं। उन्होंने दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला से भी मुलाकात की थी। इस बीच, पार्टी के भीतर का एक और पहलू यह है कि कांग्रेस सरकार की गारंटियों को लेकर बीजेपी द्वारा हमले किए जा रहे हैं, ऐसे में पार्टी को सरकार की स्थिति पर भी ध्यान देना होगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख