#राजनीति

July 7, 2024

BJP राज्यसभा चुनाव की तरह बिगाड़ेगी कांग्रेस का गणित, 3 सीटें जीतते आएगा भूचाल

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल में देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान होने वाला है। 13 जुलाई को इन मतों की गिनती होगी। उसके बाद हिमाचल की राजनीति में बड़ा फेरबदल होने के आसार हैं। इसके संकेत पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने दिए है। जयराम ठाकुर आज नालागढ़ मंे भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे।

राज्यसभा चुनाव की तरह बिगड़ेगा कांग्रेस का गणित

जयराम ठाकुर ने कहा कि लोग पूछते हैं कि तीनों सीटें जीतने के बाद भी भाजपा की संख्या कम ही रहने वाली है। ऐसे में भाजपा कैसे सरकार बना लेगी। यह भी पढ़ें: हमीरपुर में मंच पर रो पड़े कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र वर्मा, बोले-मेरी क्या गलती जयराम ठाकुर ने कहा कि मैं उन लोगों को बताना चाहता हं कि राज्यसभा चुनाव के समय भी भाजपा के विधायकों की संख्या काफी कम थी, फिर भी राज्यसभा सीट भाजपा की झोली में आ गिरी। यह अंक गणित है, कब क्या हो जाए कुछ नहीं बता सकते।

राज्यसभा चुनाव में फेल हुआ था कांग्रेस का गणित

पूर्व सीएम ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के समय भी कांग्रेस का गणित फेल हो गया था, आगे भी ऐसे ही होता रहेगा। राजनीति संभावनाओं का खेल है। इसमें उलटफेर होने में ज्यादा समय नहीं लगता। यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार के 17 महीने: 30 हजार करोड़ का कर्ज लिया, 9 हजार करोड़ का लेने जा रहे जयराम ठाकुर ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप सिर्फ भाजपा प्रत्याशी केएल राहुल को जीत दिलाइए और विकास की चिंता आप हम पर छोड़ दीजिए।

तालाबंदी वाली सरकार है कांग्रेस

इस दौरान जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार का काम होता ह नई योजनाएं लाना, लेकिन सुक्खू सरकार नई योजनाएं तो नहीं ला रही, बल्कि पुरानी योजनाओं को भी बंद कर रही है। यह भी पढ़ें: होशियार से मिलने के बाद भड़के धवाला, अपने ही नेताओं को कहा “भेड़ की खाल में भेड़िएं” नए संस्थान खोलने के बजाय पुराने संस्थानों को बंद कर रही है। जो सरकार सिर्फ अब तक तालाबंदी ही करती आई हो, उससे विकास की उम्मीद कैसे कर सकते हैं।

नालागढ़ में है त्रिकोणिय मुकाबला

बता दें कि भाजपा ने नालागढ़ से पूर्व निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर को टिकट दिया है। जबकि कांग्रेस ने हरदीप बावा को चुनावी दंगल में उतारा है। हालांकि हरिनारायण सैणी के भतीजे हरप्रीत ने आजाद चुनावी दंगल में उतर कर यहां मुकाबला रोचक बना दिया है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख