शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से शुरू हुआ मस्जिद विवाद अब दिल्ली पहुंच गया है. शिमला के संजौली में अवैध मस्जिद निर्माण का मामला उजागर होने के बाद प्रदेश के अन्य जिलों में भी मस्जिदों के अवैध होने के दावे हो रहे हैं. जिसे लेकर कई जिलों में स्थानीय निवासियों ने प्रदर्शन भी किए हैं.
इन सबके बीच अब हिमाचल से मुस्लिम समुदाय का एक प्रतिनिधि मंडल अपनी मांग को लेकर दिल्ली पहुंच गया है. मुस्लिम समुदाय के इस प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की है और हिमाचल के हालातों से उन्हें अवगत करवाया है.
दिल्ली पहुंचा मुस्लिम समुदाय का प्रतिनिधिमंडल
प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष इकबाल मुहमद की अगुवाई में हिमाचल से दिल्ली पहुंचे इस मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि मंडल में कई मस्जिदों के इमाम भी शामिल हैं. प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी से की मुलाकात कर उन्हें हिमाचल में चल रहे मस्जिद विवाद से अवगत करवाया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में नशा बेचने निकला था कश्मीरी तस्कर, करोड़ों की खेप हुई जब्त
अब जानकारी यह भी सामने आ रही है इसके बाद कांग्रेस संगठन सचिव केसी वेणुगोपाल ने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को फोन कर प्रदेश में हो रही घटनाओं को रोकने के लिए कहा है.
मुस्लिम समुदाय को बनाया जा रहा निशाना
इसके साथ ही मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से मुलाकात भी मुलाक़ात की है. उन्हें प्रदेश की स्थिति से अवगत करवाते हुए कहा है कि हिमाचल में खास कर एक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है, जिसके लिए मस्जिदों के बाहर प्रदर्शन किए जा रहे है. जिससे मुस्लिम समुदाय हिमाचल प्रदेश में डर के साये में रहने को मजबूर हो गया है.
यह भी पढ़ें: हिमाचल : बीमा कंपनी ने इंश्योरेंस देने से किया मना, अब चुकाने पड़ रहे 1.03 लाख
सीएम सुक्खू पर बना प्रेशर
हिमाचल में हो रहे प्रदर्शनों को शांत करवाने की मांग लेकर दिल्ली पहुंचे प्रतिनिधिमंडल के लोगों ने कहा है कि कांग्रेस महासचिव केसी वेणु गोपाल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह से फोन पर चर्चा की है और इन घटनाओं को रोकने के लिए कहा है. साथ ही महासचिव केसी वेणुगोपाल ने उन्हें आश्वासन भी दिया है कि कांग्रेस पार्टी आपसी सौहार्द के लिये प्रतिबद्ध है और राहुल गांधी के मुहब्बत के नारे के साथ न्याय करने के लिये पुरजोर कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें: हिमाचल : मंगवाया जूता निकला साबुन, फिल्पकार्ट भरेगा 40 हजार का हर्जाना
वहीं प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष इकबाल ने कहा कि हिमाचल के मुख्यमंत्री सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर काम कर रहे हैं. लेकिन कुछ लोग प्रदेश में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं और सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
क्या है विवाद
आपको बता दें की हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के लगभग 4 इलाकों समेत प्रदेश के सिरमौर, सोलन और मंडी जिला से भी अवैध मस्जिदों को गिराने की मांग तेज़ हुई है. जिससे इन दिनों प्रदेश में माहौल तनाव पूर्ण बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: हिमाचल : 3 दंपति जोड़ों ने मिलकर कूटा व्यक्ति- भागकर पहुंचा पुलिस थाना
सभी जगह स्थानीय लोग बाहरी राज्य से आए लोगों की जानकारी को सही तरीके से जांचने और उनके द्वारा किए गए अवैध कब्जों को हटाने की मांग की जा रही है.