शिमला। हिमाचल प्रदेश से पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के नेतृत्व में आज हिमाचल प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिला। प्रतिनिधिमंडल में अनुराग ठाकुर के साथ संसद डॉ सिकंदर कुमार, डॉ राजीव भारद्वाज, इंदु गोस्वामी और कंगना रनोत शामिल थे।
यह था मिलने का मकसद
इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य हिमाचल प्रदेश के लिए 'आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं तैयारी' परियोजना के तहत 900 करोड़ रुपए के ऋण समझौते की जल्द मंजूरी प्राप्त करना था।
यह भी पढ़ें : डिप्टी CM खो चुके हैं मानसिक संतुलन, “सब्र-सयंम” के साथ नहीं बची है ‘शर्म’: जयराम ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह मुलाकात हिमाचल प्रदेश के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए थी, जिसमें फ्रांसीसी विकास एजेंसी (एएफडी) से 900 करोड़ रुपए (लगभग 100 मिलियन यूरो) का ऋण शामिल है।
वित्त मंत्री ने दिया पैसे मिलने का आश्वासन
इस परियोजना पर पहले फरवरी 2020 में 104वीं स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में विचार हुआ था और मई 2020 में इसे औपचारिक रूप से एएफडी के सामने प्रस्तुत किया गया था। इस समझौते पर 27 सितंबर 2024 को वर्चुअल बैठक के दौरान सफलतापूर्वक बातचीत की गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के लिए हर्ष महाजन ने PM मोदी से की ये डिमांड- जानें यहां
अनुराग ठाकुर ने यह भी बताया कि वित्त मंत्री ने उनकी बात को ध्यानपूर्वक सुना और इस परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश भौगोलिक जटिलताओं के कारण प्रतिवर्ष प्राकृतिक आपदाओं का सामना करता है।
प्रधानमंत्री का है विशेष आशीर्वाद
वर्ष 2022 में हुई आपदा के दौरान केंद्रीय सरकार ने राज्य को विभिन्न योजनाओं के तहत करीब 1782 करोड़ रुपयों की सहायता दी।
यह भी पढ़ें : HRTC प्रबंधन ने बताया क्यों कटा था ‘हीटर’ का 264 रुपए किराया, कंडक्टर को बताया सही
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के लिए विशेष प्राथमिकता दिखाई और आपदा के समय मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर राज्य की सहायता सुनिश्चित की। इसके अलावा केंद्र ने बचाव कार्यों के लिए नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) और भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर भी तैनात किए थे जिससे हजारों जानों की बचत की जा सकी।