#राजनीति

August 2, 2024

संसद में गूंजा- चंबा का मुद्दा: सैकड़ों कर्मचारियों का बढ़ेगा वेतन, जानें डिटेल

शेयर करें:

चंबा/शिमला। आतंकवाद ग्रस्त जम्मू-कश्मीर से सटे हिमाचल प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों के पुलिस की मदद के लिए तैनात किए गए एसपीओ (SPO - स्पेशल पुलिस ऑफिसर) के मानदेय बढ़ाने की लड़ाई लंबे समय से लड़ी जा रही है। चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डॉ हंसराज एसपीओ का वेतन बढ़ाने के मुद्दे को शिमला में कई बार उठा चुके हैं।

आतंकी हमले की बरसी पर संसद में गूंजा मुद्दा

विधायक हंसराज की इस मांग को आज उस समय बल मिल गया, जब कांगड़ा चंबा के सांसद डॉ राजीव भारद्वाज ने इस मामले को लोकसभा में उठाया और दुर्गम क्षेत्रों में तैनात एसपीओ के वेतन को बढ़ाने को लेकर सवाल पूछा। यह भी पढ़ें: हिमाचल में त्रासदी पर अपनी सरकार को क्या सलाह दे रहे विक्रमादित्य सिंह, जानें साल 1993 में चंबा के किहार क्षेत्र में हुए आतंकी हमले की बरसी पर डॉ राजीव भारद्वाज ने कहा कि चंबा जिला सहित हिमाचल के कुछ अन्य दुर्गम क्षेत्रों में पुलिस की मदद के लिए तैनात किए गए इन एसपीओ को बहुत कम मानदेय दिया जाता है. जिसे सरकार को बढ़ाना चाहिए।

किस जिले में तैनात है कितने SPO, कितना मिलता है वेतन

हिमाचल प्रदेश के विधानसभा क्षेत्र चुराह व डलहौजी में कुल एसपीओ तकरीबन 520 व लाहुल स्पीति में लगभग 30 एसपीओ साल 1998 से सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन इन्हें नाम मात्र का 8 हजार 900 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलता है।
यह भी पढ़ें: जयराम ठाकुर से बोले PM मोदी: जो भी जरूरत होगी हम मदद करेंगे, वो भी तुरंत
फिलहाल के समय में तीन साल की सेवा पूरी होने पर केंद्र सरकार 6000 रुपए और राज्य सरकार 2900 रुपए मानदेय देती है।

डॉ हंसराज लंबे समय से कर रहे एसपीओ के वेतन बढ़ाने की मांग

गौर रहे कि चुराह के भाजपा विधायक डॉ, हंसराज लंबे समय से इस एसपीओ के वेतन को बढ़ाने की मांग करते आए हैं। पूर्व में भाजपा की जयराम सरकार के समय एसपीओ का वेतन बढ़ाया गया था, लेकिन वह काफी नहीं था। जिसके बाद से भाजपा विधायक हंसराज जी सुक्खू सरकार से भी मांग की थी कि एसपीओ का वेतन बढ़ाया जाए।

गृह मंत्री से मुलाकात कर उठाया था मुद्दा

दो दिन पूर्व ही दिल्ली दौरे पर गए डॉ हंसराज ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ध्यान में भी इस मुद्दे को लाया था. इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा था कि बॉर्डर क्षेत्र की सुरक्षा में तैनात हमारे एसपीओ साथियों के लिए प्रतीक्षा की घड़ी यथाशीघ्र समाप्त हो। इन सभी विषयों से माननीय गृह मंत्री जी को अवगत कराया। यह भी पढ़ें: समेज गांव का मिटा नामोनिशान: मायूस चेहरे-नम आंखें कर रही अपनों से मिलने की आस

संसद में मामला रखने पर डॉ राजीव भारद्वाज का जताया आभार

वहीं, आज डॉ राजीव भारद्वाज द्वारा संसद में इस मामले को उठाने पर विधायक डॉ हंसराज ने कहा है कि हमारी आवाज अब संसद तक पहुंच गई है। एसपीओ साथियों के साथ न्याय हो, ये आवाज अब देश की संसद में गूंजने लगी है। उन्होंने कहा कि हमने यह मुद्दा शिमला में पूर्व में सीएम रहे जयराम ठाकुर के समक्ष भी उठाया था और उन्होंने हमारी समस्याओं पर गौर करते हुए एसपीओ साथियों का मानदेय बढ़ाकर हमारा सहयोग किया। यह भी पढ़ें: आपदा के बीच नया कर्ज लेने जा रही सुक्खू सरकार: वो भी पूरे 1000 करोड़
डॉ हंसराज बोले, एसपीओ साथियों को अब जल्द मिलेगा न्याय
डॉ हंसराज ने कहा कि हम जो लड़ाई शिमला में लड़ रहे थे, उसको अब हमारे माननीय सांसद डॉ राजीव भारद्वाज जी ने लोकसभा के पटल पर रखा है। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही हमारे एसपीओ साथियों को न्याय मिलेगा और उनका मानेदय बढ़ाया जाएगा। ये हमें पूर्ण विश्वास है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख