नई दिल्ली/शिमला। हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा सांसद बनी अभिनेत्री कंगना रनौत का विवादों से पुराना नाता है। दिल्ली में बीते रोज ही कंगना ने सांसद पद की शपथ ली है। सांसद की शपथ लेने के बाद कंगना रनौत महराष्ट्र सदन पहुंच गई और यहां पर उन्होंने सीएम के सुइट की मांग कर दी। जिस पर अब विवाद हो गया है। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कटाक्ष करते हुए कंगना को पीएम मोदी के आवास और राष्ट्रपति आवास में रहने की सलाह दे दी है।
दिल्ली में हर राज्य का होता है सदन
बता दें कि दिल्ली में हर राज्य के सांसदों के रहने के लिए सदन बने होते हैं, जैसे हिमाचल के सांसदों के लिए हिमाचल सदन और महाराष्ट्र के सांसदों के लिए महाराष्ट्र सदन है। इस सदनों में उसी राज्य के सीएम के लिए भी एक स्पेशल सुइट बना होता है। जो सिर्फ उस राज्य के सीएम को ही दिया जाता है। लेकिन कंगना को महाराष्ट्र सदन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का सुइट पसंद आ गया है।
कंगना रनौत महाराष्ट्र सदन में मांगा सीएम का सुइट
दिल्ली में सांसद पद की शपथ लेने के बाद कंगना रनौत महाराष्ट्र सदन का दौरा किया। इस दौरान उन्हें वहां पर महाराष्ट्र निवास का मुख्यमंत्री सुइट पसंद आ गया।
यह भी पढ़ें: केंद्र में हिमाचल और मजबूत: राज्यसभा में नेता सदन बनाए गए जेपी नड्डा
उन्होंने प्रशास से अस्थायी रूप से इस सुइट को बुक करने की मांग की, लेकिन प्रोटोकॉल के अनुसार कंगना को यह सुइट नहीं मिल सकता था, जिसके चलते प्रशासन ने उन्हें सीएम सुइट देने से मना कर दिया। कंगना के महाराष्ट्र सुइट मांगने को लेकर अब महाराष्ट्र में जमकर सियासत हो रही है।
संजय राउत ने कंगना की मांग को बताया बेतुका
कंगना की इस मांग पर सांसद संजय राउत ने कहा कि कंगना रनौत हिमाचल की सांसद और उन्हें हिमाचल भवन में रहना चाहिए। हां अगर हिमाचल के मुख्यमंत्री उन्हें अपना सुइट देना चाहें तो वह दे सकते हैं। लेकिन महाराष्ट्र के सीएम उन्हें अपना सुइट नहीं देंगे।
यह भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह के विभाग का हाल, पांच दिन में ही उखड़ गई नई नवेली सड़क
राउत ने कंगना की महाराष्ट्र सदन में मुख्यमंत्री के सुइट की मांग को बेतुका बताया और कहा कि वह हिमाचल प्रदेश से चुनी गई हैं और उन्हें हिमाचल सदन में ठहराया जाना चाहिए।
कंगना पीएम और राष्ट्रति से भी मांग सकती है उनका आवास
संजय राउत ने कंगना पर तंज कसते हुए कहा कि वह एक अभिनेत्री हैं, और अब वह भाजपा की सांसद हैं। ऐसे में वह पीएम मोदी से उनके आवास में रहने की मांग कर सकती है,या फिर या राष्ट्रति से कह सकती है कि वह उन्हें रहने दें।
यह भी पढ़ें: शांता कुमार बोले- BJP में अहंकार आ गया था, लोकसभा में टूट गया: देहरा पर भी दिया बयान
बता दें कि प्रोटोकॉल के अनुसार नवनिर्वाचित सांसदों को दिल्ली में उनके राज्यों के सदनों में अस्थायी प्रवास प्रदान किया जाता है। यहां पर सांसद तब तक रह सकते हैं, जब तक कि उन्हें स्थायी रूप से आवास मुहैया नहीं करवाया जा सकता। ऐसे में हिमाचल की सांसद कंगना को महाराष्ट्र सदन में रहने की मंजूरी नहीं मिल सकती , खास कर वहां पर सीएम के सुईट में तो बिल्कुल भी नहीं।
यह भी पढ़ें: मोदी का शपथ ग्रहण समारोह: अनुराग ठाकुर और कंगना रनौत ने ली शपथ