शिमला। हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र का आज छठा दिन है। पिछले कल से बरकरार गहमागहमी के बीच आज सरकार और विपक्ष के मध्य विवाद के आसार ज्यादा नजर आ रहे हैं। बता दें कि आज सदन में विधानसभा के सदस्यों के भत्ते एवं पेंशन के लिए संशोधन विधेयक 2024 लाया जा रहा है। जिससे पूर्व के कुछ विधायकों की सैलरी और पेंशन बंद हो सकती है।
इन पूर्व विधायकों पर गिरेगी गाज
बता दें कि सैलरी और भत्ते की गाज 2 पूर्व विधायक गगरेट से चैतन्य शर्मा और कुटलैहड़ से देवेंद्र कुमार भुट्टो पर पड़ने जा रही है। क्योंकि ये विधानसभा में चुनकर पहली बार ही आए थे। इन्हें आजीवन 90 हजार की पेंशन लग चुकी थी, चाहे ये चुनाव लड़ते या नहीं लड़ते। लेकिन ऐसे में इन दोनों ही पूर्व के विधायकों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: स्कूल के पास चिट्टा बेचती थी महिला, जानें कितना नशा बरामद हुआ
पहले 6 की पेंशन बंद करने की थी योजना
जानकारी के अनुसार, 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के 6 पूर्व विधायकों ने धर्मशाला से सुधीर शर्मा, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, बड़सर से इंद्र दत्त लखनपाल, लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर, गगरेट से चैतन्य शर्मा और कुटलैहड़ से देवेंद्र भुट्टो ने क्रॉस वोट किया था। जिसके बाद सरकार ने विचार किया था कि सभी की सैलरी को बंद कर दिया जाए, लेकिन कानूनी राय के बाद 2 पूर्व विधायकों की पेंशन बंद करने का निर्णय लिया गया।
निर्दलीय पूर्व विधायकों पर भी हुई चर्चा
बताया जा रहा है कि पहले लिस्ट में 3 निर्दलीय पूर्व विधायकों भी थे, जिनसे इस टर्म की पेंशन बंद करने पर विचार किया जा रहा था। नालागढ़ से केएल ठाकुर, देहरा से होशियार सिंह और हमीरपुर से आशीष शर्मा का नाम शामिल था। लेकिन कानूनी दांव पेंज में फंसा ये मामला सरकार के लिए भी आसान ना था, जिसके बाद इनकी पेंशन पर कोई गाज नहीं गिरेगी। वहीं 4 अन्य विधायक पहले भी विधानसभा में सदस्य रह चुके हैं और पेंशन के पात्र है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: स्कूल के पास चिट्टा बेचती थी महिला, जानें कितना नशा बरामद हुआ
बिल पास करना होगा आसान
बहुमत के साथ विधानसभा में बैठी कांग्रेस सरकार के लिए इस बिल को पास करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस के पास 40 विधायक है। इससे संशोधन बिलल आसानी से पास होगा।
जानिए कितनी पेंशन पाते है माननीय
आपको बता दें कि प्रदेश में जो एक बार विधायक चुन कर आता है, उसे 93,240 रुपए पेंशन मिलती है। जो नेता जितनी बार जीतकर आएगा उसकी पेंशन में पांच-पांच हजार रुपए अतिरिक्त जुड़ता जाता है। यानी जो नेता 5 बार विधायक बन चुका है। उसकी पेंशन में 25 हजार अतिरिक्त जुड़ जाएंगे।