#राजनीति

October 3, 2024

पंजाब-हरियाणा वालों पर बरसीं कंगना, बोली-बाइक से आते हैं और उत्पात मचाते हैं

शेयर करें:

मंडी। बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी क्षेत्र से सांसद कंगना के बयान अब भाजपा के लिए भी सिरदर्द बनने लगे हैं। कंगना रनौत के बीते कल की विवादित पोस्ट की चर्चा अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि कंगना का एक और बयान चर्चाओं में आ गया है। इस बार कंगना ने बगैर नाम लिए हिमाचल के पड़ोसी राज्य पर निशाना साधा है। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच कंगना का यह बयान भाजपा को काफी महंगा पड़ सकता है।

पड़ोसी राज्य के लोग चिट्टा लेकर आते हैं हिमाचल

बीते रोज़ कंगना के संसदीय क्षेत्र में गांधी जयंती के मौके पर आयोजित के एक कार्यक्रम में कंगना ने बिना सीधे नाम लिए पड़ोसी राज्य को आड़े हाथों लिया है। कंगना ने अपने भाषण में कहा है कि हमारे पड़ोसी राज्य से नई.नई चीजें यहां आने लगी है। कोई चिट्टा, कोई कुछ, कोई कुछ, "इन्होंने हमारे यूथ को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है"। हमने इनसे से कुछ नहीं सीखना, चाहे चिट्टा हो, चाहे उग्रता हो, चाहे कुछ भी हो। यह भी पढ़ें : हिमाचल : परिजनों को बेहोश हालत में मिला शख्स, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम अपने इस ब्यान के दौरान कंगना जनता से यह भी पूछती हैं की आपको पता है कि मैं किस राज्य की बात कर रही हूं? यह भी पढ़ें : हिमाचल की यामिनी खेलेगी इंटरनेशनल, एथलीट रह चुकी है मां इसके बाद अपने भाषण को आगे बढ़ते हुए कंगना कहती हैं की वो बाइक पर आते हैं, ड्रग्स लेते हैं और बहुत हो हल्ला करते हैं। बहुत उत्पात मचाते हैं। पता नहीं कौन-कौन सी शराब पीते हैं। आप कल्पना नहीं कर सकते हैं।

हमारे बच्चे इनके प्रभाव में ना आएं

कंगना कहती है कि हिमाचल वासियों की जो अपनी संस्कृति हैं, हमारा जो अपना ग्रामीण कल्चर है, हमारे अपने बच्चे किसी तरीके से इनके प्रभाव न आएं। और अंत में कंगना जनता से संकल्प लेने की बात कहती है की लोग स्वच्छता का ध्यान रखेंगे क्योंकि स्वच्छता केवल बाहर की नहीं होती, स्वच्छता स्वभाव और संस्कार की भी होती है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : कभी मां के साथ मांगी थी भीख, अब MBBS कर डॉक्टर बनी पिंकी

सुर्खियों में रहते हैं कंगना के बयान

कंगना रनौत अपने बयानों के साथ अकसर सुर्ख़ियों का हिस्सा बनीं रहती हैं। कंगना आए दिन अपने सोशल मीडिया पर कई तरह के विवादित पोस्ट डालती है। कंगना के इन बयानों से पार्टी हाइकमान भी किनारा करने लगा है। भाजपा के ही नेता अब कंगना के खिलाफ बोलने लगे हैं। यह भी पढ़ें : हरियाणा में गरजे अनुराग ठाकुर: बोले-जाति धर्म के नाम पर बांट रही कांग्रेस

पहले भी कई बार दे चुकी है कंगना विवादित बयान

वहीं अब कंगना रनौत का हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच पड़ोसी राज्य पर दिया यह विवादित बयान भाजपा को महंगा साबित हो सकता है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब कंगना ने पार्टी हाइकमान की मुश्किलों को बढ़ाया है। इससे पहले भी कंगना ने हाल ही में 3 कृषि कानूनों पर विवादित बयान दिया था और अब कंगना के पड़ोसी राज्य पर दिए बयान ने एक बार फिर भाजपा नेताओं का सिरदर्द बढ़ा दिया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख