#राजनीति

May 31, 2024

BJP प्रत्याशी का आरोप: मेरी बेटी को किया अपमानित, रात को बाहर फेंका सामान

शेयर करें:

लाहौल-स्पीति। हिमाचल में चुनावों का शोर थम चुका है। कल होने वाले मतदान के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। हिमाचल की सीमाओं को सील कर दिया गया है। हर आने जाने वाले वाहन की गहन चेकिंग की जा रही है। इस सब के बीच अब भाजपा प्रत्याशी ने पुलिस और प्रशासन पर उनकी बेटी के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि तलाशी के नाम पर उनकी बेटी को अपमानित किया गया।

लाहौल-स्पीति के पूर्व विधायक ने लगाए आरोप

यह आरोप लाहौल-स्पीति के पूर्व विधायक और विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर ने लगाए हैं। रवि ठाकुर ने उनकी बेटी के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं और पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। यह भी पढ़ें: झाड़ियां काट कर लगाई माचिस, खुद ही झुलस गया शख्स; नहीं बची जान रवि ठाकुर ने सोशल मीडिया पर बेटी का वीडियो और तलाशी को लेकर एक पोस्ट भी शेयर की है। रवि ठाकुर ने कहा कि रात के समय बिना किसी महिला पुलिस के उनकी बेटी की गाड़ी को जानबूझकर निशाना बनाया गया।

सत्ता के गुलामों ने बेटी से किया दुर्व्यवहार

रवि ठाकुर ने पुलिस और प्रशासन को सत्ता का गुलाम बताया और कहा कि जलोड़ी दर्रा से लेकर लारजी तक तीन जगह सत्ता के गुलाम प्रशासन ने उनकी बेटी को रोककर अपमानित किया। यही नहीं चेकिंग के नाम पर गाड़ी के सामान को सड़क पर फेंक दिया। चेकिंग के दौरान वहां पर कोई महिला पुलिस नहीं थी। इसके बावजूद उनकी बेटी की गाड़ी को चेक किया गया।

रात को घंटों रोके रखी मेरी बेटी

रवि ठाकुर ने बताया कि प्रशासन ने जलोड़ी पास पर उनकी बेटी को घंटों तक बिना किसी कारण के रोक कर रखा। रवि ठाकुर ने कहा कि उनकी बेटी को प्रशासन ने जानबूझ कर निशाना बनाया, क्योंकि वह भाजपा प्रत्याशी की बेटी है।

कांग्रेस सरकार पर बोला हमला

इस दौराान रवि ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को जंगलराज बना दिया है। मुझे और मेरे परिवार को बार बार प्रताड़ित किया जा रहा है। यह भी पढ़ें: पत्नी और साली से हार गया हिमाचल पुलिस का जवान : लटका हुआ मिला यहां तक कि मेरे सहयोगियों के फोन भी ट्रैप किए जा रहे हैं। मेरे घर को तोड़ दिया गयाए मुझ पर तीन-तीन बार हमला करवाया गया। उन्होंने सुक्खू सरकार से सवाल पूछा है कि क्या हिमाचल में भाजपा का कार्यकर्ता होना कोई गुनाह है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख