कुल्लू। हिमाचल में लोकसभा चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल 7वें चरण की वोटिंग से पहले जनसभाओं को संबोधित करने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी हिमाचल दौरे पर हैं। आदित्यनाथ ने मंडी लोकसभा सीट के तहत आने वाले कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में आदित्यनाथ ने कुल्लू से भाजपा प्रत्याशी कंगना रानौत के लिए वोट मांगा।
कंगना में मीराबाई की भक्ति लक्ष्मीबाई का शौर्य
सीएम योगी ने कहा कि जब मुझे पता चला कि मुझे हिमाचल में कंगना के चुनाव प्रचार में जाना है तो तो मैने कहा कि में कंगना के प्रचार को जरूर जाऊंगा। उन्होंने कहा कि कंगना में मीराबाई की भक्ति, महारानी पद्मिनी का तेज और विरोधियों से जूझने के लिए महारानी लक्ष्मीबाई का शौर्य और वीरांगना का भाव भी है।
यह भी पढ़ें: “जो कांग्रेस के नहीं हुए वो BJP के भी नहीं होंगे, घर-घर जाकर रो रहे सुधीर शर्मा”
जिसने कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की सरकार को सड़कों पर लाकर पानी पिलाने पर मजबूर कर दिया था। तब लोग पूछते थे कंगना कौन है तो जयराम ठाकुर ने बताया कि कंगना हमारे हिमाचल की बेटी है और अगर कोई उसका बाल बांका भी करेगा तो वीरभूमि उसके साथ खड़ी हो जाएगी।
देश की सीमाएं हुई सुरक्षित
इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा के शासन कल में देश की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं। जब भी कांग्रेस कार्यकाल में जब कोई आतंकी हमला होता तो कांग्रेस बयान देती थी कि आतंकवादी तो सीमा पार के हैं, किन्तु अब भाजपा के शासन काल में अगर कोई पटाखा भी फूटता है तो पाकिस्तान सफाई देता है कि ये हमने नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का अड्डा, इनके कई नेता जेल में हैं तो कई बेल पर
आदित्यनाथ ने कहा कि ये नया भारत है जो छेड़ता नहीं है, लेकिन कोई छेड़े तो छोड़ता भी नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पात्र की तुलना मुस्लिम लीग के घोषणा पत्र से कर दी।
औरंगजेब की तर्ज पर लगाएगी कांग्रेस विरासत टैक्स
योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि मेरी दादी के दिए नारे को कांग्रेस पार्टी पूरा करेगी तथा गरीबी हटाएगी। उन्होंने राहुल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो कांग्रेस संपत्ति पर विरासत टैक्स लगा देगी। उन्होंने कहा आपकी संपत्ति का आधा हिस्सा लेकर कांग्रेस पार्टी किसी बांग्लादेशी, रोहिंग्या या पाकिस्तानी को दे देगी।
यह भी पढ़ें: प्रियंका ने “मैं लड़की हूं- लड़ सकती हूं” नारा ही दिया, कभी उनके लिए लड़ी नहीं
उन्होंने आरोप लगाया कि यदि आपका 4 कमरों का घर होगा तो आपके घर के दो कमरे किसी दूसरे को बांट दिए जाएंगे। योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ये कर औरंगजेब के जजिया टैक्स की तर्ज पर लगाया जाएगा। रैली को सांप्रदायिक रंग देते हुए उन्होंने औरंगजेब द्वारा काशी में भगवान शिव का मंदिर तोड़ने और मथुरा में कृष्ण भूमि पर मस्जिद बनाए जाने का मुद्दा भी उठाया।
कुल्लू की जनता को दिया अयोध्या आने का न्योता
योगी ने कुल्लू की जनता को अयोध्या आने का न्योता भी दिया। उन्होंने कहा यदि आप अब अयोध्या आएंगे तो आपको भगवान राम के वक्त की अयोध्या देखने को मिलेगी। अब अयोध्या में भगवन राम का मंदिर बन चुका है। उन्होंने कहा कि अब हम अब हम मथुरा का रुख करने वाले हैं।