#राजनीति

August 30, 2024

SP शिमला पर भड़के जयराम- ड्रोन से रखी जा रही नजर, फोन भी कर रहे टैप

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन सदन तपता नजर आया। प्रश्नकाल के समय मचे हंगामे के बीच विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। वहीं, सदन में प्रश्नकाल के समय विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने सदन में शिमला SP पर सवाल दाग दिए।

निजता का हनन

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत आरोप लगाया कि उनके घर के ऊपर और खिड़कियों के सामने ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष का कहना था कि ये उनकी निजता के हनन से जुड़ा हुआ मुद्दा है। यह भी पढ़ें: नाइजीरियन मूल की ‘नकली लड़की’ ने हिमाचली बंदे को लगाया चूना, 17 लाख ठगे जयराम ठाकुर ने आगे कहा कि मुझ पर नजर रखी जा रही है। अधिकारियों ने उनकी व्यक्तिगत सीमाओं का उल्लंघन किया है और ये गलत बात है। शिमला SP पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अपनी सीमा में रहकर काम करना चाहिए।

फोन भी किया टैप

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के नेता के घर में कौन आ रहा कौन जा रहा है, इस पर नजर रखने की क्या जरूरत है। उन्होंने कहा कि मेरे घर पर नजर रखी जा रही है और मेरे फोन को टैप किया जा रहा है। जो अच्छी परंपरा नहीं हैं। जयराम ठाकुर के इस बयान के बाद सदन में हलचल मच गई। यह भी पढ़ें: कुल्लू में हुई NSG कमांडोज की मॉक ड्रिल: हमास ने कहा है- बदला लेंगे

सदन से विपक्ष का वॉकआउट

वहीं, सदन के अंदर विपक्ष ने थुनाग में हॉर्टिकल्चर कॉलेज के निर्माण को लेकर जमकर हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने थुनाग में हॉल्टिकल्चर कॉलेज खोलने को लेकर सदन में सवाल उठाया। सरकार के जवाब से संतुष्ट ना होकर विपक्ष ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी और सदन से वॉकआउट कर बाहर आ गए।

हॉर्टिकल्चर कॉलेज को लेकर बवाल

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि थुनाग में हॉर्टिकल्चर कॉलेज पूर्व सरकार द्वारा घोषित कर दिया गया है। भूमि पूजन भी कर दिया गया था वहीं, भवन के निर्माण के लिए 10 करोड़ बजट का प्रावधान भी किया था। लेकिन कांग्रेस सरकार ने 2 साल बीत जाने के बाद भी टेंडर नहीं लगने दिया।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख