#राजनीति

June 3, 2024

हिमाचल ब्रेकिंग: तीनों निर्दलीय विधायकों का इस्तीफ़ा मंजूर- होंगे उपचुनाव

शेयर करें:

शिमला। लोकसभा चुनावों के परिणाम आने से पहले ही हिमाचल प्रदेश के सियासत में एक नया मोड़ आ गया है। दरअसल हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के द्वारा तीनों निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। ऐसे में अब निर्दलीय विधायक होशियार सिंह, कृष्ण लाल ठाकुर और आशीष शर्मा की विधानसभा सदस्यता समाप्त हो गई है और इन तीनों की सीटों पर अब उपचुनाव कराए जाएंगे।

विधानसभा स्पीकर ने फैसला लेने में विलंब किया

आपको बता दें कि बीते 22 मार्च को इन तीनों ही निर्दलीय विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया को अपना इस्तीफा सौप था और फिर अगले ही दिन यानी 23 मार्च को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। यह भी पढ़ें: कौन जीत रहा हिमाचाल का उपचुनाव: सर्वे आया सामने- सरकार पर है खतरा! मगर इसके बावजूद भी विधानसभा अध्यक्ष ने उनके इस्तीफा को स्वीकार नहीं किया और यह मामला लंबे समय तक खींचता चला गया। अगर इस वक्त विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया इनके इस्तीफों को स्वीकार कर लेते तो हिमाचल में 6 नहीं बल्कि नौ सीटों पर उपचुनाव कराए जाते।

कल रिजल्ट और फिर अगले चुनाव की तैयारी शुरू

मगर विधानसभा के स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया की लेट लतीफी के कारण 6 विधानसभा सीटों पर ही हिमाचल में उपचुनाव हुआ और अब कल यानी 4 जून को उनके परिणाम सामने आएंगे। मगर इस सबके बीच एक बार फिर हिमाचल में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने से सुबह का सिया सिपारा एक बार फिर बढ़ जाएगा।

6 सीटों पर हुए उपचुनाव का कैसा होगा रिजल्ट

छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव से जुड़ा एक सर्वे सामने आया है जो की काफी ज्यादा चौंकाने वाला है। दरअसल एक्सेस माय इंडिया के सर्वे में इस बात का दावा किया गया है की हिमाचल विधानसभा के उपचुनाव में 6 में से 5 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीत दर्ज करती हुई नजर आ रही है। यह भी पढ़ें: रिजल्ट से पहले ही बोलीं प्रतिभा: EVM को नहीं छेड़ा तो कांग्रेस ही जीतेगी, ट्रोल कर रहे लोग जबकि एक सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर होती दिखाई पड़ रही है। ऐसे में अगर एक्सेस माय इंडिया का यह एग्जिट पोल सही साबित होता है तो हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर खतरे के बादल मंडरा सकते हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख