#राजनीति

June 11, 2024

CM के गृह जिले में BJP कन्फ्यूज: जानें- दोनों पार्टियों से कौन हैं टिकट के दावेदार

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा होते ही टिकट के तलबगार भी सामने आने लगे हैं। भाजपा और कांग्रेस के कई नेता टिकट की दौड़ में शामिल हैं। सीएम सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। यहां 2022 के विधानसभा चुनाव में आजाद विधायक बने आशीष शर्मा ने अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था और भाजपा ज्वाइन कर ली थी।

सीएम सुक्खू के गृह जिला में कौन होगा कांग्रेस प्रत्याशी

कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री बने सुखविंदर सिंह सुक्खू का गृह जिला होने के चलते यह सीट काफी अहम मानी जा रही है। कांग्रेस अपने पुराने प्रत्याशी डॉ पुष्पेंद्र वर्मा को टिकट देती है या फिर कोई नया चेहरा मैदान में उतारती है, यह देखने वाली बात है। इस सीट को जीतना सीएम सुक्खू के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। यह भी पढ़ें: हिमकेयर से जुड़ी नई खबर: क्या जयराम की योजना को मिलेगी सुखराज में संजीवनी?

कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वालों की लंबी लिस्ट

बता दें कि हमीरपुर सीट पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वालों की लिस्ट भी लंबी है। यहां से 2022 के प्रत्याशी रहे डॉ पुष्पेंद्र वर्मा अपना टिकट पक्का मानते हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल में महाराष्ट्र की महिला को ट्रैकिंग करना पड़ा भारी, नहीं बची जान वहीं पूर्व विधायक केसीसी बैंक चेयरमैन कुलदीप पठानिया भी टिकट की दौड़ में सबसे आगे हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू, पूर्व विधायक अनीता वर्मा और एडवोकेट रोहित शर्मा भी टिकट की मांग कर सकते हैं।

आशीष को टिकट देने का पूर्व प्रत्याशी नरेंद्र कर सकते हैं विरोध

वहीं दूसरी तरफ भाजपा आशीष शर्मा को टिकट दे सकती है, लेकिन भाजपा के लिए बड़ी चुनौती पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे नरेंद्र ठाकुर सहित टिकट की दौड़ में शामिल अन्य नेताओं को मनाने की होगी। आशीष शर्मा को टिकट देने से यह नेता बगावत कर सकते हैं, जिसका खामियाजा भाजपा को इस सीट को हार कर चुकाना पड़ सकता है। यह भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर की जगह “गुजरात” के इस नेता को मिली खेल मंत्रालय की जिम्मेदारी

धूमल के करीबी भी मांग सकते हैं टिकट

वहीं हमीरपुर सीट से आशीष शर्मा को टिकट देने के बाद पूर्व प्रत्याशी नरेंद्र ठाकुर का अगला कदम क्या होगा, यह भी एक बड़ा सवाल है। हमीरपुर सीट से भाजपा के युवा नेता नवीन शर्मा और धूमल परिवार के करीबी और प्रदेश भाजपा सचिव नरेंद्र अत्री भी आशीष शर्मा का विरोध कर टिकट की मांग कर सकते हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख