हमीरपुर। हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है। ऐसे में कांग्रेस के विधायकों का दबदबा भी प्रदेश में अधिक ही होगा। इसी बीच अब ऐसे ही एक कांग्रेस विधायक पर प्रताड़ित करने के आरोप लगे हैं। बड़ी बात यह है कि यह आरोप इस कांग्रेस विधायक के सगे भाई ने उन पर लगाए हैं। मामला सीएम सुक्खू के गृह जिला से सामने आया है।
कांग्रेस विधायक पर उनके भाई ने लगाए गंभीर आरोप
हमीरपुर जिला के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक रणजीत राणा पर उनके भाई रमेश चंद ने उन्हें और उनके परिवार को प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। यही नहीं रमेश चंद ने अपने भाई रणजीत राणा से अपनी जान को खतरा भी बताया है और अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
कई सालों से किया जा रहा प्रताड़ित
आज मीडिया के सामने रमेश चंद ने बताया कि मेरा भाई और कांग्रेस का विधायक रणजीत राणा पिछले कई सालों से उन्हें और उनके परिवार को प्रताड़ित कर रहा है। मेरे परिवार की जान को खतरा है। ऐसे में मुझे सुरक्षा दी जाए। रमेश चंद ने बताया कि मेरा विधायक भाई मुझे और मेरे परिवार पर झूठे मुकद्मे दर्ज करवा रहा है। जिसे देखते हुए लगता है कि मेरी जान को खतरा है।
पत्नी बेटे को भी है जान का खतरा
रमेश चंद ने बताया कि रणजीत सिंह द्वारा मेरी पत्नी को भी डराया जा रहा है। मेरा बेटा सुजानपुर कॉलेज में पढ़ता है। ऐसे में उसकी जान को भी खतरा है। रमेश चंद का आरोप है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है। ऐसे में विधायक और उसका भाई रणजीत राणा मेरे परिवार के साथ कुछ भी कर सकता है। या किसी से करवा सकता है।
यह भी पढ़ें : विधायक खरीद-फरोख्त मामला: हेलीकॉप्टर कंपनी से शिमला में पूछताछ, खुले कई राज
भविष्य में मेरे साथ कुछ हुआ तो जिम्मेदार विधायक होंगे
रमेश चंद ने कहा कि अगर भविष्य में मेरे साथ या मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के साथ कुछ गलत होता है तो इसका जिम्मेदार स्थानीय विधायक रणजीत राणा और उनके साथ चलने वाले लोग होंगे। रमेश चंद ने बताया कि संबंधित विषय पर सुजानपुर थाना में भी शिकायत पत्र दिया है और जिसमें सभी बातों का जिक्र किया गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में 8-IAS, 1-IFS का तबादला, जानिए किसे कहां मिली पोस्टिंग
सीएम सुक्खू से क्या लगाई गुहार
रमेश चंद ने स्थानीय प्रशासन और प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से राहत दिलवाने की गुहार लगाई है। क्योंकि सीएम सुक्खू अकसर कहते हैं कि वह आम जनता के सीएम हैं तो वर्तमान में वह मुझे मेरे भाई से भी राहत दिलवाएं।
यह भी पढ़ें : विक्रमादित्य ने कैंप ऑफिस का किया शुभारंभ, कंगना रनौत पर कही बड़ी बात; जानें
किस लिए प्रताड़ित कर रहे विधायक
रमेश चंद ने बताया कि उनका भाई उन्हें भाजपा और विशेष रूप से पूर्व विधायक राजेंद्र राणा का साथ देने को लेकर प्रताड़ित कर रहे हैं। यही एक कारण है, जिसके चलते रणजीत राणा मुझ पर झूठे मुकदमे दर्ज करवा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : सीएम सुक्खू बोले: झूठ के सौदागर बन बैठे हैं जयराम ठाकुर, कर रखी है पीएचडी
क्या बोले कांग्रेस विधायक
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक रणजीत राणा ने उनके भाई रमेश चंद द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि अगर रमेश चंद के पास कोई भी सबूत हैं, तो वह उन्हें सभी के सामने रखें। उन्होंने कहा कि रमेश चंद लगातार झूठ बोले जा रहे हैं। उनकी बातों का कोई आधार नहीं है।