हमीरपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और हिमाचल के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने आज हरियाणा में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में धुआंधर चुनाव प्रचार किया। इस दौरान कई जगह जनसभा करते हुए कांग्रेस सरकार पर तीखे हमले किए।
सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ तोड़ने का काम करती है, जबकि भाजपा लोगों को साथ लेकर चलती है। भारतीय जना पार्टी ने हरियाणा में सबका साथ.सबका विकास मूलमंत्र के साथ अभूतपूर्व विकास किया है। जनता के आशीर्वाद से सेवा का यह कार्य आगे भी अनवरत जारी रहेगा।
कांग्रेस ने हिमाचल को दिवालियापन की तरफ धकेला
अनुराग ठाकुर ने हिमाचल का उदाहरण देते हुए कहा कि हिमाचल में बनी कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को दिवालियापन की ओर धकेल दिया है। हिमाचल में कांग्रेस सरकार की सभी गारंटीयां फेल हो गई हैं। हिमाचल की जनता कांग्रेस को वोट देकर अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। कांग्रेस सिर्फ वोट लेने के लिए झूठे वादे करती है।
यह भी पढ़ें: जयराम ठाकुर बोले: हरियाणा वासी सतर्क रहें, कांग्रेस गारंटी देती है-पूरी नहीं करती
भाजपा हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली पार्टी
अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही है। कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी हर जगह जाति धर्म का राग अलापते नजर आते हैं। लेकिन जब संसद में उनकी अपनी जाति पूछी गई तो वह बगलें झांकने लगे।
यह भी पढ़ें : शिमला से डगशाई जेल तक -10 बार शिमला आए थे महात्मा गांधी, यहां जानें अनसुने किस्से
आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे राहुल गांधी
राहुल गांधी कहते हैं कि कांग्रेस आरक्षण खत्म करेगी। क्या ये बाबा साहब के संविधान से खिलवाड़ नहीं है। मैं जनता से पूछता हूं कि राहुल गांधी का यह बयान हमारे पिछड़े वर्ग के भाइयों.बहनों के हक पर डाका डालने वाला नहीं है।
यह भी पढ़ें : कंगना ने लिखा- देश के पिता नहीं, लाल होते हैं: बयान से मचा बवाल
ठाकुर ने कहा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने तो आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को भी आरक्षण देने का काम किया तो फिर कांग्रेस आरक्षण खत्म क्यों करना चाहती है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : वित्तीय अनुशासन पर सख्त एक्शन की तैयारी, अफसरों पर गिर सकती है गाज!
कांग्रेस ने सैन्य सामानों में भी किए घोटाले, रक्षा सौदों में की दलाली
अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल में सेना के लिए जो कार्य हुए हैं, वह पिछले 60 वर्षों में भी नहीं हुए होंगे। मोदी सरकार ने सेना की वर्षों पुरानी मांग वन रैंक वन पेंशन को लागू किया। जबक कांग्रेस ने 10 सालों में सेना को एक बुलेट प्रूफ जैकेट तक नहीं दी।
यह भी पढ़ें : पंचकूला में बोले सीएम सुक्खू: झूठ बोलते हैं PM मोदी, कांग्रेस ने 10 में 5 गारंटियां की पूरी
कांग्रेस ने तो हमारी सेना को भी कमजोर करने का प्रयास किया। उन्होंने सैन्य सामानों में भी घोटाले किए, रक्षा सौदों में दलाली खाई, जबकि मोदी ने सेना को सभी अत्याधुनिक हथियार दिलाए।