#राजनीति

December 9, 2024

हिमाचल में फिर लागू होगी गेस्ट टीचर पॉलिसी! कैबिनेट मीटिंग में मिलेगी हरी झंडी

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में गेस्ट टीचर पॉलिसी पर विवाद होने के बावजूद अब इसे नए दृष्टिकोण से लागू करने पर विचार किया जा रहा है। हाल ही में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिक्षा से जुड़ी एक कॉन्फ्रेंस में गेस्ट टीचर्स नियुक्त करने का सुझाव दिया जिसके बाद शिक्षा विभाग ने इस दिशा में कार्य शुरू किया है।

कैबिनेट में प्रस्तुत किया जाएगा प्रस्ताव

अब योजना बनाई जा रही है कि स्कूलों और कॉलेजों के प्रधानाचार्य अपनी आवश्यकता के अनुसार गेस्ट टीचर्स की नियुक्ति कर सकें। इस प्रस्ताव को कैबिनेट में प्रस्तुत किया जाएगा। राज्य सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरे होने के बाद 12 दिसंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में इस विषय पर चर्चा की जाएगी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : घास लेने गई थी महिला, परिजनों को घासनी में मिली देह- उड़े होश

इन्हें सौंपी जाएगी जिम्मेदारी

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने हाल ही में सचिवालय में विभागीय बैठक में इस प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की। प्रस्तावित नीति के तहत जिन स्कूलों में किसी विशेष विषय के शिक्षकों की कमी है वहां अस्थाई रूप से रोटेशनल आधार पर गेस्ट टीचर्स रखे जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी संबंधित स्कूल या कॉलेज के प्रधानाचार्य को दी जाएगी।

अस्थाई प्रावधान के रूप में रहेंगे टीचर्स

गेस्ट टीचर्स को प्रति घंटा आधार पर मानदेय देने का प्रस्ताव है। इसके अलावा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वे लंबे समय तक एक ही स्थान पर न रहें। यह एक अस्थाई प्रावधान होगा जिसका उद्देश्य शिक्षण व्यवस्था को निर्बाध रूप से जारी रखना है, खासकर तब जब अचानक से कोई पद रिक्त हो जाए या शिक्षक का तबादला या सेवानिवृत्ति हो। यह भी पढ़ें : हिमाचल में एक साथ चार दुल्हनों ने किया गृह प्रवेश, अद्भुत नजारा देखने उमड़ी भीड़

कैबिनेट एजेंडा तैयार करने का निर्देश

गेस्ट टीचर्स की नियुक्ति के लिए प्रधानाचार्य एक पैनल गठित करेंगे और उसकी सिफारिश के आधार पर नियुक्ति की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कैबिनेट एजेंडा तैयार करने का निर्देश दिया है। कैबिनेट में गेस्ट टीचर्स के अलावा शिक्षा विभाग से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

पहले हो चुका है इस पॉलिसी का विरोध

गौरतलब है कि पूर्व में गेस्ट टीचर पॉलिसी का काफी विरोध हुआ था। सरकार ने उस समय पीरियड-बेस्ड ऑवरली सिस्टम के तहत गेस्ट टीचर्स रखने का प्रस्ताव रखा था जिसे गलतफहमी के चलते वापस लेना पड़ा। यह भी पढ़ें : बर्फ पर स्किड हुई कार, टिप्पर के नीचे घुसी- मची चीख-पुकार युवाओं ने तर्क दिया था कि ऐसी प्रणाली से नेट, सेट और आयोग परीक्षाओं की तैयारी का महत्व कम हो जाता है। अब सरकार ने इस पॉलिसी को संशोधित कर बेहतर तरीके से लागू करने की योजना बनाई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख