शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीते वीरवार को सम्पन्न हुई कैबिनेट के बाद पुलिस कर्मचारियों की फ्री यात्रा को लेकर दिए गए बयान पर सरकार के एक मंत्री और CPS आमने-सामने आ गए हैं।
दून विधायक व CPS राम कुमार चौधरी ने वरिष्ठ मंत्री हर्ष वर्धन चौहान पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा है कि, मंत्री "अपना वक्तव्य करेक्ट करें"। इससे पहले खनन के आरोप में CPS की पत्नी की संलिप्तता पाए जाने पर भी इन दोनों नेताओं के मतभेद सामने आ चुके हैं।
CPS ने मंत्री को दी नसीहत
यह भी पढ़ें: टैक्सी चालक के इश्क में पागल महिला ने, अपनी 4 साल की बेटी को पहुंचाया परलोक!
बता दें कि, कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कैबिनेट में लिए गए फैसलों पर प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पुलिस द्वारा HRTC की बसों में फ्री यात्रा को लेकर अपना वक्तव्य दिया था। मंत्री द्वारा HRTC की बसों में पुलिस कर्मियों की मुफ्त यात्रा बंद करने की बात कही थी। जिस पर CPS ने पलटवार कर उन्हें अपना वक्तव्य करेक्ट करने की नसीहत दे डाली है।
पुलिस कर्मियों से HRTC को सालाना होती है करोड़ों रुपए की आय
दून विधायक व CPS राम कुमार चौधरी ने कहा कि कैबिनेट ने जनहित में बीसियों फैसले लिए हैं, जिसका मैं स्वागत करता हूं। मगर जब मैं वरिष्ठ मंत्री का वक्तव्य सुन रहा था तो मंत्री ने अपने वक्तव्य में कहा कि HRTC की बसों में पुलिस कर्मियों की फ्री यात्रा बंद की गई है।
यह भी पढ़ें: ‘हिमाचल रेलवे को मोदी सरकार ने दिया दिल खोल कर पैसा, रोड़ा बन रही सुक्खू सरकार’
राम कुमार चौधरी ने कहा कि मंत्री का यह वक्तव्य गलत है। पुलिस कर्मियों के हर महीने उनकी सैलरी से 210 रुपए बस किराए के काटे जाते हैं। जिससे HRTC को सालाना करोड़ों रुपए की आय होती है। इसलिए मंत्री द्वारा मुफ्त यात्रा कहना गलत है।
CPS ने मंत्री के वक्तव्य पर जताई नाराजगी
मालूम हो कि, कैबिनेट की बैठक बीते 8 अगस्त को सचिवालय में CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई थी। इस बैठक में पुलिस कर्मियों की HRTC बसों में नॉन ऑफिशियल टूर के दौरान मुफ्त यात्रा बंद करने का फैसले पर मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने मीडिया से ब्रीफिंग की, जिस पर दून विधायक व CPS राम कुमार चौधरी ने मंत्री हर्ष वर्धन पर जुबानी हमला बोलते हुए अपनी नाराजगी जताया है।