हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के भोटा स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास अस्पताल को राज्य सरकार ने बड़ी राहत देने की पहल की है। शीतकालीन सत्र के पहले दिन सरकार ने भूमि हस्तांतरण में राहत प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण विधेयक प्रस्तुत किया।
इसके पारित होने पर, राधा स्वामी सत्संग ब्यास जगत सिंह मेडिकल रिलीफ सोसायटी को अतिरिक्त भूमि हस्तांतरित की जा सकेगी, जिससे अस्पताल और चिकित्सा सेवाओं का विस्तार संभव हो पाएगा।
राजस्व मंत्री ने पेश किया संशोधन विधेयक
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने हिमाचल प्रदेश भू-जोत अधिकतम सीमा संशोधन विधेयक 2024 को विधानसभा में पेश किया।
यह भी पढ़ें : अनुराग बोले- कांग्रेस राज में हिमाचल की जनता त्रस्त, महंगाई की मार ने तोड़ी कमर
यह विधेयक हिमाचल प्रदेश लैंड सीलिंग एक्ट के प्रावधानों में संशोधन करेगा, जिससे राधा स्वामी सत्संग ब्यास को उनकी मौजूदा भूमि से अधिक क्षेत्र कानूनी रूप से हस्तांतरित किया जा सकेगा।
भूमि हस्तांतरण की अनुमति मांग रही थी सोसाइटी
लंबे समय से सोसाइटी सरकार से भूमि हस्तांतरण की अनुमति मांग रही थी ताकि अस्पताल और चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाया जा सके।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के युवक पंजाब के शहरों में बेचते थे नशा- पुलिस ने ऐसे दबोचा
हालांकि, लैंड सीलिंग एक्ट के तहत धार्मिक संस्थाओं के पास भूमि की सीमा 30 एकड़ तक सीमित थी जो भूमि हस्तांतरण में बाधा बन रही थी।
नियम व शर्ते
राज्य मंत्रिमंडल में इस मामले पर गंभीर चर्चा के बाद इस संशोधन विधेयक को पेश किया गया। विधेयक के अनुसार, यदि कोई धार्मिक या आध्यात्मिक संस्था हस्तांतरित भूमि का गलत उपयोग करती है तो सरकार को वह भूमि वापस लेने का अधिकार होगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : सेल्फी लेने के चक्कर में डूब गया युवक, नाले के पास कर रहा था फोटोग्राफी
यह प्रावधान सुनिश्चित करेगा कि भूमि का उपयोग केवल घोषित उद्देश्यों के लिए ही किया जाए। इस विधेयक के पारित होने से राधा स्वामी सत्संग ब्यास को उनकी संस्थागत आवश्यकताओं के लिए अतिरिक्त भूमि प्राप्त करने और चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करने का अवसर मिलेगा।