शिमला। हिमाचल प्रदेश में चल रही आर्थिक तंगी के बीच सुखद खबर आई है। हिमाचल का GST कलेक्शन पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा के मुकाबले कहीं ज्यादा रहा है। GST कलेक्शन में इस बार हिमाचल ने लंबी छलांग लगाई है। आबकारी कराधान विभाग से आई इस खुशखबरी से हिमाचल सरकार ने काफी राहत पाई है।
29 फीसदी का उछाल
बीते महीने यानी अगस्त के आंकड़ों में स्पष्ट हुआ है कि बीते साल की अपेक्षा इस बार 29 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। बीते साल अगस्त माह में GST का कलेक्शन 725 करोड़ था, जो अब बढ़कर 827 करोड़ तक पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: पैरालंपिक्स 2024: हिमाचल के बेटे ने जीता सिल्वर, छोटी सी उम्र में गंवाया था हाथ
पड़ोसी राज्य से ज्यादा कमाई
बता दें कि हिमाचल प्रदेश ने पड़ोसी राज्य से ज्यादा GST का कलेक्शन किया है। पंजाब में अगस्त महीने में GST कलेक्शन महज 7 फीसदी बढ़ा है। वहीं, जम्मू-कश्मीर का GST कलेक्शन 9 फीसदी रहा है। हरियाणा का कलेक्शन 12 फीसदी पर ही सिमट गया और उत्तराखंड के GST कलेक्शन में कोई बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई है।
ऐसे बढ़ी है कमाई
आबकारी और कराधान विभाग करदाताओं से संवाद करने के लिए कई कार्यक्रम चला रहा है। ये कार्यक्रम पंचायत से नगर निगम और बैंकिंग सेक्टर में जीएसटी पर जागरूकता के लिए किए जा रहे हैं। सेमिनार करवा कर लोगों को जागरूक किया गया है। वहीं, इन कार्यक्रमों का परिणाम भी देखने को मिला है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में फिर शर्मसार हुआ गुरु-शिष्य का रिश्ता, थाने जा पहुंची छात्रा
जमकर हुई खरीददारी
अगस्त माह में लोगों ने जमकर खरीददारी की है। वहीं हिमाचल में आए पर्यटकों ने भी हिमाचल में खरीददारी में दिलचस्पी दिखाई है। जिसके चलते प्रदेश में GST के कलेक्शन में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आबकारी और कराधान विभाग के राज्य आयुक्त युनुस ने जानकरीदी है कि विभाग की मेहनत के कारण बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। भविष्य में और बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।
HRTC भी कमाऊ पूत
बता दें कि हिमाचल पथ परिवहन निगम ने अगस्त महीने में बढ़ी कमाई की है। अगस्त माह में HRTC ने 70 करोड़ का राजस्व जुटाया है जो कि आम आय से 37.5 फीसदी ज्यादा है। वहीं ऐसे समय में आबकारी और कराधान विभाग ने भी कलेक्शन में बढ़ोतरी कर सरकार की चिंताओं को थोड़ा कम जरूर किया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की प्रियम ने MMA में जीता मेडल: टैक्सी चलाते हैं पिता- मांगी मदद
सरकार को थोड़ी राहत
कई विभागों से हो रही कमाई की बढ़ोतरी सरकार की चिंताओं को कम करने में मदद कर रही है। बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत तमाम सत्ता पक्ष के विधायकों और चेयरमैन ने आर्थिक संकट से निकलने के लिए अपने 2 महीने का वेतन-भत्ता नहीं लेने का फैसला लिया था। वहीं, यह भी सामने आ रहा है कि सितंबर माह में GST के कलेक्शन में और अधिक बढ़ोतरी के आसार है।