#राजनीति

September 26, 2024

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने की CM योगी से मुलाकात, जाना UP स्टडी मॉडल

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग की टीम, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अगुवाई में उत्तर प्रदेश के दौरे पर गई है। इस दौरान मंत्री रोहित ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। वहीं, उत्तर प्रदेश में चल रहे विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों का भी अध्ययन किया गया।

सीएम योगी से मुलाकात

दौरे के दौरान, टीम ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के साथ मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल, समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली भी मौजूद रहे। यह भी पढ़ें : हिमाचल का एक और युवक झील में डूबा, साथियों के साथ गया था पिकनिक मनाने

उत्तर प्रदेश में चल रही योजनाओं की जानकारी ली

बैठक में, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में शिक्षा विभाग के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूली शिक्षा में सुधार के लिए 'आपरेशन कायाकल्प', 'सीएम मॉडल कंपोजिट स्कूल योजना' और 'अलंकार' जैसी कई योजनाएं शुरू की हैं। 'आपरेशन कायाकल्प' के तहत केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से मिलने वाली धनराशि का उपयोग करके स्कूलों में बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल : सस्ते राशन में कोई कटौती नहीं, इन परिवारों को मिलेगा पूरा राशन

रोहित ठाकुर ने रखी अपनी बात

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने मुख्यमंत्री को बताया कि उत्तर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में जो चुनौतियां हैं वे हिमाचल में भी मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कई ऐसे स्कूल हैं जहां बच्चों की संख्या पांच से कम है और पिछले कुछ वर्षों में स्कूलों में बच्चों की संख्या में कमी आई है। मंत्री ने बताया कि हिमाचल सरकार इन चुनौतियों का सामना करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : सरकार जल्द करवाएगी प्री-नर्सरी टीचर्स की भर्ती, जानिए कहां पहुंची फाइल बता दें कि दोनों राज्य शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सहयोग करने और एक-दूसरे के अनुभवों से सीखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इससे पहले भी प्रदेश का शिक्षा विभाग अन्य कई राज्य में वहां कि शिक्षा प्रणाली को स्टडी करने जा चुका है। प्रदेश में घट रहा शिक्षा स्तर चिंता का विषय बना है, इसी पर शिक्षा मंत्री लगातार राज्य के दौरे कर रहे हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

 
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख